कोरोना मरीजों को सेवा देने के लिए आगे आया आरीयाना वेलनेस एवं फ़ॉर्मसी सेंटर
-दुरुपयोग रोकने को कोविड हॉस्पिटल में सेंटर कर्मचारी स्वयं देकर आएंगे इंजेक्शन
मथुरा। कोरोना मरीजों की सेवा देने को आरीयाना वेलनेस एवं फ़ॉर्मसी सेंटर आगे आया है। मरीजों का जीवन बचाने के लिए उपयोग में आने वाले रेमडेसिविर इंजेेक्शन निर्धारित दरों पर उपलब्ध होंगे। राधिका विहार स्थित इस सेंटर के संचालक आईएमए के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर आशीष गोपाल हैं। इंजेक्शन प्राप्त करने को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजन नियम-कानून एवं परमशीन लाएंगे। इसके बाद सेंटर के कर्मचारी कोविड हॉस्पिटल में सप्लाई देंगे। उद्देश्य है कि इसका दुरूपयोग न हो। जरूरत मंद को इंजेक्शन लगें जिससे उनकी जान बच सके। इंजेक्शन प्रिंट रेट पर मिलेगा। डिलेवरी चार्ज अतिरिक्त लिए जाएंगे। इसकी सूचना डीएम नवनीत चहल एवं एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर के साथ सीएमओ डाक्टर रचना गुप्ता,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर राजीव गुप्ता,जिला सर्विलांस प्रभारी डाक्टर मुनीष पौरूष आदि अधिकारियों को दी गई है। मरीजों को मिलेगी राहत मथुरा आईएमए अध्यक्ष डॉ नगेंद्र गौड उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज सचिव अग्रवाल ने कहां इससे मरीजों को लाभ मिलेगा उन्हें ब्लैक में इंजेक्शन खरीदना नहीं पड़ेंगे परिजन भागा दौड़ी से बचेंगे और उन्हें आसानी से इंजेक्शन मिल सकेंगे।