ग़ाज़ियाबाद। वर्तमान समय में देश कोरोना की महामारी का सामना कर रहा है। कोरोना संक्रमितों के परिजन कोरोना के इलाज में प्रभावी रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए दर दर भटक रहे हैं। ऐसे समय में आपदा की अवसर बनाने वाले कालाबाज़ारी भी सक्रिय हो चुके हैं। जो जीवनदायी इंजेक्शन का स्टॉक जमा करके मनचाहे दामों में बेच कर लोगों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे हैं। थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम ने ऐसे ही जमाखोरों पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये कोविड संक्रमण में प्रभावशाली इन्जेक्शन रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से 70 रेमडेसिवीर इन्जेक्शन, 2 अक्टेमरा इन्जेक्शन,एक कार, 2 बाइक तथा इन्जेक्शनों की कालाबाजारी से अर्जित 36 लाख 10 हजार रूपये बरामद हुये हैं। गिरफ़्तार अभियुक्तों में एम्स का पूर्व डॉक्टर भी शामिल है।
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिनकी जान बचाने के लिए रेमेडीसीवर इन्जेक्शन की आवश्यकता पड़ रही है। जिससे रेमडेसिवीर इन्जेक्शन की भारी माँग उत्पन्न हो गयी है। हमें जमाखोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये जमाखोरों को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया गया। लगायी गयी टीमों ने सरहनीय कार्य करते हुये तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि जमाखोरों द्वारा महामारी का लाभ उठाते हुए रेमडेसिवीर इन्जेक्शन को मनचाही कीमत 30-40 हजार रूपये तक बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी। इस कार्य में रेमडेसिवीर इन्जेक्शन डा. मौ. अल्तमश द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे थे। जो कि पूर्व में एम्स अस्पताल दिल्ली में अपनी सेवायें दे चुका है। डॉ० अल्तमश से रेमडेसिविर इन्जेक्शन भारी मात्रा में लाकर ये लोग जरूरतमन्द ग्राहक ढूँढ़ कर उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनचाही कीमत वसूलते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण डा० मौ० अल्तमश एमबीबीएस, डीएम पुत्र मौ० मुमताज अहमद,निवासी जी० 38 निजामुद्दीन थाना निजामुद्दीन दिल्ली,कुमैल अकरम पुत्र अब्बास अकरम, निवासी म0न0 673 कैला भट्टा निकट बिलाल मस्जिद थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद तथा जाजिब अली पुत्र लियाकत अली,निवासी म0न0 3388, हिन्दूराव थाना बाड़ा हिन्दूराव दिल्ली हैं।
अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के निरीक्षक संजय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद, मुख्य आरक्षी बालेन्द्र स्वाट टीम, मुख्य आरक्षी खुर्शीद आलम स्वाट टीम, आरक्षी मनोज कुमार स्वाट टीम, आरक्षी अखिलेश कुमार सर्विलांस टीम पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद तथा नगर कोतवाली पुलिस के नगर कोतवाल संदीप कुमार सिंह, उ0नि0 दिनेश पाल सिंह, उ0नि0 पवेन्द्र सिंह, उ0नि0 सचिन कुमार तोमर, आरक्षी अनुज शामिल रहे।
रिपोर्ट अरुण वर्मा