- अस्पताल प्रबंधन बेहतर करें समन्वय, प्रशासन मरीजों की शिकायतों पर करे तत्काल कार्यवाही
- सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
- भर्ती में आनाकानी करने वाले अस्पतालों पर हो कार्रवाई
- खाली बेड्स, मरीज़ों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और संसाधन का डीएम व सीएमओ करें नियमित ऑडिट
- अस्पतालों को दिए गए इंजेक्शन का करें ऑडिट
- मेडिकल बुलेटिन जारी कर स्वस्थ हुए मरीजों की दें जानकारी
- सकारात्मकता बढ़ाने वाले अनुभव करें साझा
- जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सिजन प्लांट लगाने की योजना बनाये प्रशासन
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को मथुरा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना को लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों का आपसी समन्वय बेहतर करने के लिए कहा ताकि मरीजों को भटकना न पड़े। उन्होंने डीएम को बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सिजन प्लांट लगाने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मरीजों व तीमारदारों को बेड, ऑक्सिजन या दवाओं के लिए भटकाने की शिकायत मिले तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। आपसी समन्वय से ये सब उपलब्ध कराना अस्पतालों की जिम्मेदारी है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के लिए वाहन रिज़र्व रहें ताकि मरीजों व तीमारदारों को इंतजार न करना पड़े। इसके लिए एम्बुलेंस व शव वाहनों की संख्या बढ़ायें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भर्ती करने में आनाकानी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ डीएम कार्रवाई करें। अस्पताल नेगेटिव आने के बावजूद, कोरोना के लक्षणों और आवश्यक जांच के आधार पर भी गंभीर हालत के मरीजों को भर्ती करें। आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की पूरी निगरानी हो।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पारदर्शिता बढ़ाकर मरीजों व आम लोगों में सकारात्मकता बढ़ायें। मेडिकल बुलेटिन जारी कर स्वस्थ मरीजों की जानकारी व प्रसार माध्यमों से उनके अनुभव साझा करें।
ऊर्जा मंत्री ने लोगों से सफाई, दवाई व कड़ाई का पालन कर कोरोना को परास्त करने की अपील की।