मकानों में आई कई बड़ी बड़ी दरार
मथुरा। ठेक नारनोल गली में सीवर लाइन का कार्य कुछ महीने पहले हुआ था। जिसकी वजह से पानी की पाईप लाइन कई जगह से रिसाव कर रही है। कई मकानों में 10 से 20 इंच की दरार पड़ गईं हैं। मकानों के फटने से दहशत में आए कुछ लोग अपने मकान छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो रहे है। तमाम शिकायतों के बाद भी जलकल और निगमकर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेक नारनोल में पानी की लाइन के रिसाव से मकानों की जड़ों में पानी चला गया है और पानी के रिसाव से काफी चौड़ी दरार पड़ गई। इतना ही नही है मकान गिरने के कगार पर आ गये है, दरार पड़ने से दहशत में आए 5 से 10 लोग अपने-अपने मकानों को छोड़कर जाने को तैयार है। जिन लोगों के मकान फटे हैं उनमें प्रशांत भटनागर, रवि सक्सेना, राधारमण सैनी, रवि शर्मा, विनोद, दिपचन्द अग्रवाल, सुलेमान, मुमताज, शाहिद आदि प्रमुख हैं।
पीड़ित मनोज अग्रवाल ने बताया कि कभी भी हमारे मकान गिर सकते है। शिकायत लिखित भी कि है परन्तु कोई सुनने को तय्यार नही है, कई विभागों चक्कर के बाद भी कोई निगमकर्मी नहीं आया है।