सेवाएं देते समय कोरोना संक्रमित हुए दो बिजलीकर्मियों की मृत्यु

Uncategorized

मथुरा । सेवाएं देते हुए कोरोना संक्रमित हुए दो बिजली कर्मियों की मृत्यु हो गई जानकारी मिलने पर विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विद्युत वितरण खण्ड, द्वितीय, कोसी (मथुरा) में कार्यरत कार्यकारी सहायक का निधन हो गया है। कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वह के.डी. मेडिकल कालेज मे भर्ती थे। यहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हुई विभाग द्वारा एवं उनके विभागीय मित्रों द्वारा उनके स्वास्थ्य की निरंतर माँनीटरिग भी की जा रही थी।

लगातार सी.एम.ओ. मथुरा से भी सम्पर्क कर आवशयक जीवन रक्षक दवाओं और देख रेख हेतु कहा गया। चीफ इंजीनियर आनंद प्रकाश द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रयास किए गए। जीवन रक्षक इंजेक्शन की भी व्यवस्था की गई थी।अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडे अधिशासी अभियंता एनपी सिंह अधिशासी अभियंता सचिन कुमार शर्मा आदि विभागीय इंजीनियरों एवं कर्मचारियों के द्वारा भी उनका जीवन बचाने के लिए प्रयास किए गए थे। दूसरी तरफ कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात महिला कर्मी की भी मृत्यु हो गई। वह भी कोरोना से संक्रमित थी। मृत्यु की सूचना मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी।दक्षिणांचल एमडी सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।

दूसरी ओर शनिवार को जनपद में 192 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Spread the love