भरतलाल गोयल
फरह। पिछले साल लाकडाउन में गुटखा और तंबाकू माफियाओं ने जमकर चांदी काटने के बाद इस बार भी तैयारी शुरू कर दी है। फलतः गुटखा अभी से कालाबाजारी का शिकार हो गया है।
फरह में माफिया अभी से पान मसाला और गुटखा का स्टॉक कर काला बाजारी को अंजाम देने में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार कस्बे के डीलरो ने लॉक डाउन की आशंका में बीड़ी सिगरेट और गुटखा का खासा स्टॉक कर लिया है। छोटे दुकानदारों को माल की शार्टेज दिखा कर महंगा बेचना अभी से शुरू कर दिया है। बताया गया है कि गोल्ड मोहर और अम्बर, प्रधान, रजनी गंधा पर एक हजार से लेकर तीन हजार तक प्रति बोरा अतिरिक्त बसूला जा रहा है। दुकानदार ग्राहकों से प्रति गुटखा दो रुपए से तीन रुपये तक ज्यादा ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस कर्फ्यू या लॉक डाउन की ही तरफ ध्यान नहीं दे, अपितु काला बाजारी और इसमें संलिप्त लोगों की तरफ भी एक झलक देखे ताकि आम आदमी की जेब को कटने से बचाया जा सके। फराह थानाध्यक्ष रमेश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस जांच में लगी है। यदि इस सम्बंध में ठोस जानकारी मिली तो माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।