मथुरा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराने लगी है। पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन लोग दूर-दराज से साइकिल व रिक्शों से पानी लाने को मजबूर है।
शहर के मटिया गेट, डीग गेट, मेवाती मौहल्ला, भरतपुर गेट, मछली मंडी आदि इलाके में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। आलम यह है कि लोग तड़के ही साइकिल व रिक्शों से पानी ढोने को निकल पड़ते हैं। स्थानीय निवासी बक्को, आरिफ, पवन, सोनू, रहीश सब्जी वाले, शाहिद, ताहिर आदि ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में पानी की अधिक आवश्यकता पड़ रही है। कुछ दिन पहले तक सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक पानी की सप्लाई आती थी, लेकिन करीब 5-6 दिन से नलों में पानी आना बंद हो गया है। इसके लिए नगर निगम में मौखिक रूप से शिकायत भी की गई है लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने नगर निगम व संबंधित अधिकारियों से समस्या का शीघ्र निदान कराए जाने की मांग की है।