जनपद में कोरोना केस बढ़े, तो बढ़ी ऑक्सीजन की खपत

ब्रेकिंग न्यूज़

ऑक्सीजन की कमी पर डीआई पहुंचे प्लांट पर

मथुरा। कोरोना केस बढ़ते ही ऑक्सीजन की खपत बढ़ने लगी है। कोविड हॉस्पिटल में मरीज वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन पर आने लगे हैं। प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
शनिवार को कोविड हॉस्पिटल को ऑक्सीजन न मिलने की शिकायत मिलते ही औषधि निरीक्षक एके आनंद स्वंय टाउनशिप-रिफाइनरी क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचे और ऑक्सीजन उपलब्धता की जानकारी की। यहां अपने सामने ऑक्सीजन टैंकर को भरवाया और उसे केडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
औषधि निरीक्षक एके आनंद ने बताया कि वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। ऑक्सीजन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऑक्सीजन के रेट पर भी नजर रखी जा रही है। डीएम को भी प्रतिदिन प्रगति से अवगत कराया जा रहा है। यदि कोई गड़बड़ी करता मिलेगा तो कार्रवाई निश्चित होगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है।

Spread the love