मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने शनिवार को जनता इण्टर काॅलेज के बूथ एवं विकास खण्ड गोवर्धन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बूथों पर पानी एवं शौचालय की व्यवस्था शीघ्र कराना सुनिश्चित करायें।
जनता इण्टर काॅलेज के बूथ के पश्चात डीएम ने विकास खण्ड गोवर्धन का निरीक्षण किया, जिसमें लाईट, पानी, शौचालय, बैरीकैडिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु उप जिलाधिकारी एवं विकास खण्ड अधिकारी गोवर्धन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दिनांक 17 एवं 18 अप्रैल 2021 को होने वाले नामांकन को सकुशल एवं शांतिपूर्वक पूर्ण करायें। इसके साथ ही कोविड-19 की गाइड लाईन्स के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें तथा करवायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीए सिस्टम के माध्यम से जनता से अपील करें की सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करें और अपने परिजनों को भी करवायें। उन्होंने कहा कि नामांकन करने वाले चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही व्यक्ति नामांकन करने आयें और अपने साथ भीड़भाड़ न लायें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नामांकन करने आये वह मास्क एवं कोरोना वायरस के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने जनता से अपील की है कि वह रात्रि कफ्र्यू में पुलिस का सहयोग करें और बिना आवश्यक कार्यों के घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि विशेष जरूरी काम हो तो ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था पर पूर्ण रूप से जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून कार्यवाही की जायेगी।
डाॅ0 ग्रोवर ने कहा कि कोविड-19 के चालान से बचने के लिए सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग अनिवार्यता के साथ करें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए बताया कि पहले कोविड-19 का चालान 500 रू0 हुआ करता था, लेकिन आज से कोविड-19 का चालान 1000 रू0 हो गया है। इन सबसे बचने का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई व्यक्ति एवं उसके परिजन बिना मास्क के घर से न निकलें।