मथुरा। जनपद में शुक्रवार को कोरोना के 220 मरीज सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन आदि के प्रबंधन प्रारंभ कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के आसपास आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संबंधित शहरी स्थानों पर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव और ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम ने ने सील की कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
जनपद में अब कुल पॉजिटिव केस 8597 हो गए हैं।
दूसरी ओर कोविड अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है। देर रात तक भर्ती होने के लिए मरीज अस्पतालों में पहुंचते रहे।