– फरह थाना प्रभारी ने कहा कि कोई प्रत्याशी वोटरों को कुछ वांटता है तो 15 सैकेण्ड की वीडियो बनाकर दें
भरतलाल गोयल, NEWS 4LIVE
फरह। शान्तिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी कमर कस ली है। गांव गांव बैठक कर पुलिस ग्रामीणों को समझा रही है।
पंचायत चुनाव सन्निकट हैं। चुनावों में अमन कायम रहे, इसके लिये पुलिस सक्रिय हो गई है। ग्रामीणों को ताकीद के साथ साथ समझाया जा रहा है। बीते दिन फरह पुलिस ने लुहारा, बेरी,ओल, कोन्ह, पोरी शहजादपुर, मिर्जापुर ठाकुरान आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक ली और उनको हर हाल में शान्ति बनाये रखने को ताकीद किया। कोतवाल रमेश भारद्वाज ने बताया कि यदि कोई प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिये शराब, मिठाई या कपडे अथवा और कुछ बांटता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उन्होने
ग्रामीणो से लाईसेंसी शस्त्र जमा करने को कहा है साथ ही कोविड-19 के निर्देशों का भी पालन करने की हिदायत दी गई है। उन्होने बताया कि पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर 4200 ग्रामीणो को पाबंद किया गया है। 110 के खिलाफ गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही की गई है। एक के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही अमल में लाई गई है। फरह में एक शस्त्र फैक्ट्री भी पकड़ी है। श्री भारद्वाज ने बताया कि चुनाव में गडबडी करने वाले सीधे जेल जायेंगे। पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्यवाही की है।