नव संवत्सर पर दी अधिवक्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां

देश

-संघ कार्यालय पर लगे सनातन धर्म के नारे, की विश्व कल्याण की कामना

हाथरस। यज्ञीय परंपरा हिन्दू सभ्यता की पहचान है और सनातन धर्म का आधार है। जहाँ यज्ञ होते वहां पर सभी व्याधियां दम तोड़ देती हैं और महामारियों के कीटाणू हवना के धुयें में जल कर नष्ट हो जाते हैं।
यह उद्गार नव संवत्सर व डॉक्टर केशव बलीराव हेडगेवार के जन्मदिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद के जिलाअध्यक्ष प्रेमदत्त गौतम व पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार रामवीर सिंह दादू ने हवन-यज्ञ के दौरान संघ कार्यालय नवल नगर पर व्यक्त किये।
इस मौके पर पीपल व नीम आदि लकड़ियों, गाय के गोबर के उपलों (कंड्डों) पर घृत, सामग्री, लौंग, गूगर, कपूर आदि की आहुतियां यज्ञ में दी गई। साथ ही संघ के सिद्धांतों और सनातन धर्म की ध्वजा को फहराते रहने की अपील की।
हवन-यज्ञ में अधिवक्ता त्रिलोकी शर्मा, प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता हरीओम शर्मा, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार वीरेश कुमार श्रोती, अमरपाल सिंह, सुधीर चौधरी, शंभूनाथ छतारीवाल, शिकांत कौशिक, दिनेश पाल सिंह, श्रीमती प्रतिभा राजपूत, कृष्ण कुमार शर्मा, शिवेंद्र चौहान, विनोद उर्फ बंटी, राजेंद्र वार्ष्णेय, हितेंन्द्र कुमार गूड्डू, रामकुमार व युवराज शर्मा एडवोकेट आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

Spread the love