टीका महोत्सव के दूसरे दिन 6598 लोगों का टीकाकरण

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि पुलिस लाईन एवं जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन पंजीकरण कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जर्वेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया और कोविड वेक्सीन को सुरक्षित रखने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कोविड वैक्सीन की किसी भी प्रकार से कमी न होने दें और वेक्सीेनेशन के लिए आने वाले व्यक्तियों को अपने परिवार के सदस्यों एवं समाज के अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए पे्ररित करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण के प्रथम दिवस में 5079 तथा द्वितीय दिवस में 6598 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अपने देश में विकसित की गई कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है तथा अधिकारिक रूप से अभी तक इसका कोई दुष्प्रभाव प्रकाश में नहीं आया है।
जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्व नागरिकों, धर्मगुरूओं का आहवान किया कि कोविड वैक्सीनेशन के प्रति समाज में फैली अनावश्यक भ्रांतियों को दूर करने में प्रशासन का सहायोग करें और राष्ट्रीय एवं मानवीय हित के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन सामान्य को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजीव गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी से अब तक 12 अप्रैल 2021 को मथुरा जनपद में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है।

Spread the love