- भारतीय संस्कृति और भाषा को बचाने का बीड़ा उठायें- श्रीकांत शर्मा
मथुरा। श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री, उ०प्र० सरकार ने लोगों से आवाहन करते हुए ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति और भाषा को बचाने का बीड़ा उठाना है, तो हमें सबसे पहले अपने ही घर से उठाना है। भारतीय संस्कृति को आगे और कैसे बढ़ाना है इसकी शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी।
उक्त विचार ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में बीएसए डिग्री कॉलेज मथुरा में आयोजित दो दिवसीय नववर्ष मेला में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में जो पवित्र कार्य होते हैं, वह हमारे भारतीय पंचांग की तिथि से ही होते हैं। वर्ष प्रतिपदा पर घर में नवीन अनाज आता है। उसी दिन ठाकुर जी को प्रसाद लगता है।
उर्जा मंत्री ने कहा कि यदि हम अपनी संस्कृति का स्मरण नहीं रखेंगे तो इसको हमारे बच्चे कैसे रखेंगे और इस संस्कृति को आगे कैसे बढायेंगे। उन्होंने आवाहन किया कि हवन करें। इससे वायुमंडल शुद्ध होता है। पंचवटी वृक्ष लगाएं इससे पर्यावरण शुद्ध होता है। हमारी संस्कृति तथ्यात्मक और वैज्ञानिक। श्रीकांत शर्मा ने सभी को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरोग भारत, कोरोना मुक्त भारत, समृद्ध भारत, खुशहाल भारत का सपना आप सभी के सहयोग से ही साकार हो सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह, सह प्रदेश महामंत्री संगठन, भारतीय जनता पार्टी उ०प्र० ने सभी को चैत्र प्रतिपदा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। जो काल गणना होती है, वह भारतीय पंचांग के अनुसार होती है। दुनियाभर में जितने भी परमाणु केंद्र बनते हैं, उसमें भी भारत की तिथि काम आती है।
उन्होंने कहा कि हम चैत्र प्रतिपदा को नववर्ष मनाते हैं। हमारे हर त्योहार का कोई ना कोई विषय है पर हमारे महापुरुषों ने शोध किया है। हमारा धर्म वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। हमारी संस्कृति सबसे प्राचीन संस्कृति है। जो पवित्र कार्य होते हैं वह हमारे भारतीय नवसंवत्सर से होते हैं।
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, सह प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा कर्मवीर सिंह, महापौर मुकेश आर्यबंधु, समाजसेवी उड्डयन शर्मा एवं मेला अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नववर्ष समारोह का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बच्चियों ने समूह में नृत्यनाटिका सहित लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुलंदशहर के स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत योग की संगीतमय रोमांचक प्रस्तुतियों ने सभी को दांते तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर पं० गजेंद्र शर्मा, हरिकृष्ण भदौरिया, राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, घनश्याम सिंह लोधी, योगेंद्र शर्मा, डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश उपाध्याय आवा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी पार्षद, तरुण नागर, विभाग प्रचारक गोविंद जी, महानगर प्रचारक मयंक, जिला प्रचारक मनोज, सरदार राजेंद्र होरा, समीर बंसल, डॉ० जमुना देवी शर्मा, राजू यादव आदि संघ और भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विभिन्न प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
मथुरा। नवसंवत्सर के अवसर पर आयोजित नववर्ष मेला में बीएसए डिग्री कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालक- बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में स्तुति शर्मा ने प्रथम, स्वरूप वर्मा ने द्वितीय, लव गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अनुज शर्मा ने प्रथम, खुशी कुंतल ने द्वितीय, दीप मनी अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भारतीय पर्व आलेखन प्रतियोगिता में रेखा रानी प्रथम एवं मोनिका शर्मा ने द्वितीय स्थान पर रहीं।
मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पूजा शर्मा ने प्रथम, अंजली चौधरी ने द्वितीय, वंदना चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में कुबेर यादव प्रथम और जूनियर में रितु कुमारी प्रथम रहीं। रंगोली प्रतियोगिता मैं योगिता प्रथम, पायल द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान पर रहीं।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में तनिष्का प्रथम, नमन बंसल द्वितीय एवं अमनप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आशुतोष गौड़ ने प्रथम, लक्ष्य अग्रवाल ने द्वितीय एवं शिवम पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में शनत यादव प्रथम, हरप्रीत सिंह द्वितीय और गौरी तृतीय स्थान पर रहीं। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रशांत कुमार प्रथम, वसुंधरा द्वितीय एवं रश्मि धनगर तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. दीपा अग्रवाल, समीर बंसल, विशाल रोहेला, डॉ. रुचि अग्रवाल, राजीव पाठक, डॉ. जमुना देवी के निर्देशन में हुआ।