नरहौली गांव में बिजली काटने पर टीम को बनाया बंधक, धक्का-मुक्की

टॉप न्यूज़

एसडीओ औरंगाबाद के साथ धक्का-मुक्की, जबरन जुड़वाई बिजली
-पुलिस के साथ पहुंचे इंजीनियर एवं कर्मचारी, 24 की काटी सप्लाई

मथुरा। नरहौली गांव में बड़े बकाएदार की बिजली काटने को लेकर हंगामा हो गया। बकाएदार कनेक्शन धारक एवं क्षेत्रीय लोगों ने टीम को बंधक बना लिया और गाली गलौज की। एसडीओ के साथ धक्का-मुक्की की। जबरन कनेक्शन जुड़वा लिया। बाद में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची इंजीनियरों की टीम ने नरहौली गांव में बकाए पर 24 कनेक्शन काटे। गांव में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी अपने अधीनस्थ इंजीनियर शैलेन्द्र अग्रवाल,भगवान सिंह एवं स्टाफ के साथ नरहौली गांव पहुंचे। यहां एक लाख से ऊपर के बकाए पर कनेक्शन धारक की सप्लाई टीम ने काटी। इससे आक्रोशित कनेक्शन धारक ने क्षेत्रीय लोगों को एकत्रित कर टीम को घेर बंधक बना लिया। गाली गलौज करते हुए टीम से मोबाइल छीन लिया। जबरन लाइट जुड़वा ली।

घटनाक्रम से इनको कराया अवगत
चीफ इंजीनियर आनंद प्रकाश,एसई प्रभाकर पांडेय,एक्सईएन फस्र्ट सचिन कुमार शर्मा के अलावा एसडीएम सदर एवं क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को घटनाक्रम की जानकारी दी।
घटनाक्रम के बाद यह पहुंचे नरहौली गांव
घटनाक्रम के बाद एक्सईएन कृष्णानगर सचिन गुप्ता, एक्सईएन फस्र्ट सचिन कुमार शर्मा, एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा, एसडीओ रमेश सोनी,एसडीओ गौरव गुप्ता, एसडीओ सतेन्द्र कुमार,एसडीओ सुखवीर सिंह आदि इंजीनियर टीम के साथ नरहौली पहुंचे। यहां पुलिस फोर्स प के साथ टीम ने एक लाख से ऊपर के बकाए पर 24 कनेक्शन कटवाए।

नरहौली गांव में एक लाख से ऊपर के बकाए पर कनेक्शन कटवाने पर कनेक्शन धारक एवं क्षेत्रीय लोगों ने टीम को बंधक बना गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। जबरन कनेक्शन जुड़वा लिया। बकाए पर कनेक्शन कटवाए गए हैं। घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

–सचिन द्विवेदी एसडीओ औरंगाबाद

Spread the love