मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर क्षेत्र में दिल्ली से हमीरपुर जा रही बस में सवार हुए बदमाशों ने हथियारों के बल पर यात्रियों से लाखों रुपये लूट लिए। बदमाश नगदी और जेवर लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर आईजी आगरा और एसएसपी मथुरा ने मौका मुआयना किया। एसएसपी घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई हैं, जबकि आरोपियों के स्कैच भी बनाए गए हैं।
सोमवार की रात एक प्राईवेट बस दो दर्जन सवारियों को दिल्ली से हमीरपुर लेकर जा रही थी। इसी बस में आधा दर्जन युवक भी सवार हो गए। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 88 के समीप बस में सवार आधा दर्जन युवकों ने बस को रुकवाया। इसी बीच उक्त युवक कंडक्टर से नगदी से भरा उसका बैग छीनने लगे। विरोध करने पर उससे मारपीट भी कर डाली। कंडक्टर का थैला छीनने के बाद बदमाशों ने सवारियों से भी लूटपाट की और फिर फरार हो गए। इसका मुकदमा हमीरपुर मध्यप्रदेश निवासी इसरार आलम ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इधर पीड़ितों ने जो हुलिया बताया, उसके आधार पर बदमाशों के स्कैच भी बनाए गए हैं।

