—–
- 275 ग्रामीणों को एंटीजन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दी गई
-कोरोना के केस बढ़ने के कारण ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की टेस्टिंग रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में होगी
- जिले भर में लगे आरोग्य मेलों में 1559 लोगों ने परीक्षण कराया और दवाएं लीं
मथुरा। जनपद में रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के 25 पीएचसी तथा 08 शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इनमे 1054 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया, जिनमें से 275 का एंटीजन टेस्ट कराया गया। उन्हें रिपोर्ट भी दी गयी।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार आरोग्य मेला में 1597 लोगों ने परीक्षण कराया व दवाएं लीं। कुल 88 एलोपैथी एवं आयुष चिकित्सकों ने लोगों के हैल्थ चेकअप किए। सांस के 155 व पेट से संबंधित 275 लोगों पहुंचे।
कोरोना के केस बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 अप्रैल से हर रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में हर संभव प्रयास किया जाएगा कि जनपद के दूरदराज वाले इलाकों के ग्रामीणों को अपने आस-पास ही कोरोना के लक्षण पर टेस्ट कराने की सुविधा मिले। इसीलिए से ज्यादा से ज्यादा लोगों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। इससे लोगों को शहर में जिला अस्पताल या अन्य प्राइवेट अस्पताल आने जाने की समय की बचत हुई।
इन 34 आरोग्य मेलों लीवर से संबंधित 59, शुगर के 47, क्षय रोग संबंधित 06 मरीज पहुंचे। रक्तचाप के मरीज 68, कुपोषित बच्चे तीन, अन्य बीमारियों के 363 मरीजों ने मेलों का लाभ लिया। मेला के दौरान लोगों के ग कार्ड बनाए गए।
इन मेलों में एक भी मरीज ऐसा नहीं मिला जिसे किसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर करने की जरूरत आयी हो। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। सीएमओ डॉ.रचना गुप्ता ने शाम को मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों की प्रगति की समीक्षा की।