मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने शहर के होटल ब्रजवासी लैड्स इन में रंगोत्सव का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगों ने होली के गीत एवं रसिया गायन के बीच एक दूसरे को होली के त्यौहार की बधाई दी।
वहीं ब्रज के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत कर समा बाधां। रंगोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री रविकांत गर्ग के साथ समाजसेवी डॉक्टर अशोक अग्रवाल, सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक संगठन अजयकान्त गर्ग, जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल गया वाले, जिलाध्यक्ष नरेन्द अग्रवाल, अनुराग मित्तल ने राधा कृष्ण की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। इसके बाद अतिथि रविकांत गर्ग, अशोक अग्रवाल ,विनीत नारायण, समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे, रामलीला सभा के प्रधानमंत्री मूलचंद गर्ग का स्वागत किया गया।
होली गायन एवं होली के रसिया गीतों ने सम्पूर्ण माहौल को होलीमय कर दिया। ब्रज बांसुरी इंस्टिट्यूट के बाल कलाकारों ने होली के विभिन्न गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इनकी शानदार प्रस्तुति पर प्रमोद गर्ग कसेरे, जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल ने सभी को नगद पुरस्कार एवं सम्मलेन की ओर से सभी को आकर्षक गिफ्ट दिया।
इस बीच आदित्य अग्रवाल, गौरांग सिंघल, अंकित बंसल, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल खांड वाले, महानगर महामंत्री राजकुमार बर्तन वालों द्वारा सभी को दुपट्टा उढाकर स्वागत किया गया। अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम में दीप्ति अग्रवाल, सोनल मित्तल, अंकित गोयल कपिल अग्रवाल वृन्दावन आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हिया अग्रवाल मुकुट वाले,मनोज अग्रवाल मुकुट वाले,पवन-पूजा अग्रवाल, अजय-रेनु अग्रवाल, गौरव गोयल बृज अर्जुन,चिराग अग्रवाल सर्राफ,सोनू हाथी वाला, अंजना अग्रवाल अम्बिका बंसल,संध्या अग्रवाल, रतन अग्रवाल सर्राफ,सारिका अग्रवाल, पंकज टाल वाले,विकास माला बाले,माधव अग्रवाल, सुनील मास्टर टच,नवीन अग्रवाल, सुधीर गोयल, राजेश अग्रवाल, विनीत गुप्ता, गौरव-कीर्ति मित्तल,कमल-कृष्णागी अग्रवाल, विकास-नेहा अग्रवाल, आशीष-माधवी अग्रवाल, अनुराधा मित्तल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मित्तल, अंकित गोयल ने किया।