मथुरा/आगरा। नयति में संचालित ब्लड बैंक को कमी मिलने पर औषधि विभाग ने बंद करा दिया है। वहीं कमियों पर नौ मेडिकल स्टोर लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं।
हाल ही में औषधि विभाग की टीम ने नयति ब्लड बैंक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा था। यहां मेडिकल ऑफीसर नहीं मिला। इसको लेकर ब्लड बैंक को अग्रिम आदेश तक ब्लड डोनेशन को रोक दिया गया है। औषधि निरीक्षक एके आनंद ने ब्लड बैंक को बंद करा दिया गया है।
इधर कमियां मिलने पर औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट पर सहायक आयुक्त एके जैन ने उपाध्याय मेडिकल स्टोर आनंदपुरी,अशोक मेडिकल स्टोर खामिनी गोवर्धन, शंकर मेडिकल स्टोर हनुमान नगर यमुनापार,विशाल मेडिकल स्टोर, सौंख रोड,प्रेम मेडिकल स्टोर बाजना, पूजा मेडिकल स्टोर बीएसए रोड, एके मेडिकल टाउनशिप,गोपाल मेडिकल स्टोर बरसाना रोड छाता एवं राजेश्वरी मेडिकल स्टोर राया के लाइसेंस निलम्बित कर दिए गए हैं।
—
नयति की ब्लड बैंक को अग्रिम आदेशों तक बंद करा दिया गया है। ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। 9 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलम्बित कर दिए गए हैं।
एके आनंद, औषधि निरीक्षक मथुरा