मथुरा। नववर्ष मेला समिति की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक लक्ष्मी नारायण ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें कमलेश अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रदीप श्रीवास्तव को महामंत्री बनाया गया है। समिति द्वारा नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) 13 अप्रैल 2021 की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय विशाल नववर्ष मेला 11 एवं 12 अप्रैल 2021 को बीएसए कॉलेज के मैदान पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस बार नवसंवत्सर (हिन्दू नववर्ष) की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विशाल नववर्ष मेला के संबंध में नववर्ष मेला समिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में हुई। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर संघचालक लक्ष्मी नारायण द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें कमलेश अरोड़ा को अध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव को महामंत्री, घनश्याम सिंह लोधी, यादवेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, डॉ० सी० एल० डुल्लू एवं डॉ० शैलेंद्र प्रताप सिंह सभी को उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय शर्मा, दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, अनिरुद्ध अग्रवाल एवं सुभाष सैनी को मंत्री बनाया गया।
कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल सर्राफ एवं सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा को बनाया गया। मुकेश शर्मा को मीडिया प्रमुख, रामदास चतुर्वेदी को प्रचार प्रमुख, तरूण नागर को सह प्रचार प्रमुख एवं मानसिंह राठौर को कार्यालय प्रमुख बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मेला आयोजन हेतु 10 उप समितियां और बनाई गई हैं। प्रतियोगिता समिति में राजीव गुप्ता, विशाल रौहेला एवं समीर बंसल को रखा गया।
महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विशाल मेला बीएसए कॉलेज मैदान पर लगाया जायेगा। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं, खान-पान की स्टॉल, घोड़ा-हाथी की सवारी, झूला आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
बैठक में राजीव कृष्ण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आचार्य बृजेंद्र नागर, बलदेव प्रसाद अग्रवाल, विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल, लालचंद वासवानी, राजेंद्र सिंह होरा एवं नीतू राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।