मथुरा। मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में बेसिक शिक्षा विभाग सभी ब्लॉकों मेंऔर विद्यालयों में प्रेरणा ज्ञान उत्सव शिक्षा चौपालो का आयोजन हो रहा है। कोविड महामारी की वजह से जो शिक्षा में व्यवधान पैदा हुआ है, उसको पुनः प्राप्त करने अभिभावक, बच्चों को जागरूक करने के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है।
आज ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन श्री भगवान रिसॉर्ट राया में किया गया मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ,नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रेमपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जाकिर हुसैन खंड शिक्षा अधिकारी राया ने अतिथि गणों का वेज माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। गोवर्धन दास गुप्ता जिला मीडिया प्रमुख ने कोविड पालन के लिए सभी के लिए मास वितरण। किए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विकासखंड में 100 दिन का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ा जायेगा।जिन बच्चों ने प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है प्रत्येक न्याय पंचायत से एक लड़का एक लड़की को सम्मानित किया गया। अमित कुमार एसआरजी ने मिशन प्रेरणा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में शिव कुमार,अशोक सारस्वत , गोवर्धन दास गुप्ता, हरिओम सारस्वत, प्रमोद वर्मा ,ममता भारद्वाज, राजकमल, लोकेश शर्मा, हरिओम गुप्ता, राजीव पचौरी, वीरेन्द्र शर्मा, मुकेश अग्रवाल, मुरारी लाल शर्मा, देवेंद्र कुमार, नेहा, प्राची अग्रवाल आदि मौजूद थे।