–हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं प्लास्टिक सर्जन ने दी मरीजों को सेवाएं
-सीएमओ ने किया कैंप का शुभारंभ
मथुरा। हेल्दी हिन्दुस्तान अभियान के अंतर्गत रविवार को एमएमआई स्क्वायर सिटी हॉस्पिटल परिसर जैन चौरासी मंदिर के सामने नियर गोवर्धन चौराहा हाइवे पर नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने किया। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं प्लास्टिक सर्जन ने मरीजों का चेकअप कर उपचार किया। चिकित्सकीय सलाह पर जांच की गईं। लोगों को
सही खान-पान के प्रति जागरूक एवं नियमित चेकअप कराने की सलाह दी। नि:शुल्क हेल्थ कैंप का शुभारंभ फीता काट एवं दीप प्रज्जवलन के बाद सीएमओ डा.रचना गुप्ता ने कैंप एवं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। सेवाओं को सराहा और हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा लगाए गए कैंप की सराहना की। कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। इससे पूर्व कैंप में एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने पंजीकरण करा विशेषज्ञ चिकित्सकों से चेकअप कराया। चिकित्सकीय सलाह पर ईसीजी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जांच की गईं। कैंप में न्यरो सर्जन डा. प्रेमपाल भाटी, डा.पंकज शर्मा, डा. अभिषेक चौधरी, डा.सत्यवीर सिंह, प्लास्टिक सर्जन डिम्पी शर्मा आदि चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। हॉस्पिटल के सीईओ जेपी सारस्वत, डा. योगेश, व्यवस्थापक राजीव रंजन अग्निहोत्री आदि हॉस्पिटल स्टाफ ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। इससे पूर्व सीएमओ का हॉस्पिटल चिकित्सकों ने बुके भेंटकर स्वागत किया और हॉस्पिटल एवं कैंप के बारे में जानकारी दी।
–प्लास्टिक सर्जरी के प्रति लोगों को किया जागरूक
मथुरा। प्लास्टिक सर्जन डा.डिम्पी शर्मा ने बताया कि अब प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा सिटी हॉस्पिटल में शुरू हो गई है। अब मरीज को दिल्ली या किसी बड़े शहर में उपचार के लिए जाने की जरूरत नहीं।
चेहरे पर चोट व फै्रक्चर, चेहरे के कैंसर (गांठ की सर्जरी), जले के निशान, कटे होठ व तालू, कटे अंगो का पुन: जोड़ना, नए अंगो का पुन: निर्माण, स्तन की सर्जरी, कटी व जटिल नसें, जन्म जात चेहरे, पुराने घाव व नासूर डायलिसिस के लिए फिस्टुला,जले हुए मरीज का इलाज, कैंसर के बाद की रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी, शरीर की चर्बी को कम करना, टैटू को हटवाना, पुराने जख्म, फैक्चर के साथ जख्म की सर्जरी, स्किन कैंसर की सर्जरी, हाथ की चोट आदि उपचार किया जा रहा है। कैंप में लोगों को प्लास्टिक सर्जरी के प्रति जागरूक किया गया।
बदल रहा मौसम, स्वास्थ्य का रखें ध्यान
मथुरा। डाक्टर अभिषेक चौधरी, डा.पंकज शर्मा ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा कि मौसम बदल रहा है,जिससे परेशानी संभव है। दिन मंे गर्मी एवं शाम को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। ऐसे में लोग लापरवाही बरतते हैं, जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ना स्वाभाविक है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी की समस्या भी बढ़ेगी। दिनचर्या एवं खान-पान सही रखें।
मथुरा। सिटी हॉस्पिटल के संचालक डा.गौरव भारद्वाज ने कहा कि ब्रजवासियों की सुविधार्थ आगे भी नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। उद्देश्य है कि यहां के लोगों को उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े। कम खर्चे पर आधुनिक सुविधा एवं सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम है जोकि मरीजों को सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
—
हिन्दुस्तान एवं सिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया नि:शुल्क कैंप एक अच्छा प्रयास है। हिन्दुस्तान लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है जो कि अच्छी बात है। सर्जरी, क्रिटिकल की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सिटी हॉस्पिटल में मरीजों को आधृुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं जोकि सराहनीय है। इस प्रकार के कैंप आगे भी लगते रहने चाहिए।
-डा. रचना गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
—
–सिटी हॉस्पिटल में मरीजोंं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। न्यूरो सर्जरी सहित अन्य सेवाओं की एडवांस सुविधा है। 100 से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके हैं। मरीज को बाहर जाने की जरूरत न पड़े। उन्हें यहीं कम खर्च पर अच्छी सुविधा उपलब्ध का प्रयास है। हिन्दुस्तान का प्रयास सराहनीय है।
डा. प्रेम पाल भाटी, न्यूरो सर्जन
–विटामिन डी के लिए धूप और मौसमी फल लाभकारी
मथुरा। सिटी हॅॉस्पिटल के इमजरेंसी चिकित्सक डा.योगेश कुमार ने कैंप में आए मरीजों को जागरूक किया। चाय में काली मिर्च, तुलसी के पत्ते, अदरक डालें। बिना दूध की चाय ज्यादा लाभकारी है। इसमें नीबू भी डाल लें। बुजुर्ग च्यवनप्राश का सेवन करें। विटामिन डी के लिए धूप में बैठें। इससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। मौसमी फलों का सेवन फायदेमंद है।