इस रविवार के मेलों में भी त्वचा रोगी ज्यादा आए, 2 गंभीर मरीजों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में रेफर किया
मथुरा। रविवार को मथुरा जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे जिनमें 2152 लोगों का चेकअप और उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि मेलों में कोविड-19 के 414 लोगों के एंटीजन टेस्ट के लिए। साथ विभिन्न रोग जैसे 58 डायबिटीज, रक्त अल्पता के 53 रोगी पहुंचे। 143 गर्भवती महिलाओं ने भी अपनी जांच कराई। मथुरा जिले में लगे आरोग्य मेलों में एलोपैथी व आयुष के 84 चिकित्सक जुटाए थे। बुजुर्ग व बच्चों की जांच की गई है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोग्य मेलों में अन्य बीमारी जैसे सांस रोगी, उदर रोगी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों के कुल 355 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें दवा दी गयी। इस बार भी त्वचा रोगी ज्यादा पहुंचे। इनकी संख्या 392 रही। 2 मरीज ऐसे आए जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।