नि:शुल्क स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर जांच शिविर का दूसरा दिन
-विभिन्न हॉस्पिटलों मेंं 110 महिलाओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
-मथुरा ऑब्स एंड गायनोकॉलोजी सोसाइटी करवा रही महिला दिवस पर आयोजन
मथुरा। मथुरा ऑब्स एंड गायनोकॉलोजी सोसाइटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर जाँच शिविर के दूसरे दिन लगभग110 महिलाओं ने अपनी जांच विभिन्न हॉस्पिटलों में कराई। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
शिविर में गोपीकृष्ण हॉस्पिटल में 20 रोगी जिनमें से (छह रोगियों की पेप्समीयर जांच) ,ज्योति हॉस्पिटल में 15 रोगी ( छह रोगियों की पेप्समीयर, एक मैमोग्राफी) , जी आर हॉस्पिटल कोसीकलां में 18 रोगी (छह मरीजों की पेप्समीयर,एक मैमोग्राफी) आरोग्य दीप हॉस्पिटल वृंदावन में 20 मरीज सात मरीजों की पेप्समीयर), बी एल तिवारी मेमोरियल हॉस्पिटल में 20 मरीजों का 18 मरीजों की पेप्समीयर दो मैमोग्राफी की जांच) की गई( इसके अलावा चौहान हॉस्पिटल में 15 मरीज एवं शीला शर्मा मेमोरियल हॉस्पिटल में 20 रोगियों की जांच एव परामर्श दी गई।
सोसाइटी की अध्यक्ष डा. वर्षा तिवारी के अनुसार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भी शिविर जारी रहेगा। शिविर लाभ उठाने की अपील की। रविववार को आयोजित शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर जांच कराई गईं। परामर्श दिया गया।