शिविर में महिलाओं को किया स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक

देश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर शुरूजिला ऑब्स एंड गायनोकॉलोजी सोसायटी ने सात हॉस्पिटल में लगवाए शिविर

मथुरा। जिला ऑब्स एंड गायनोकॉलोजी सोसायटी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जनहित में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर शुरू कर दिए गए हैं। शिविर में आईं महिलाओं को स्वास्थ्य, स्तन एवं गर्भाशय कैंसर के प्रति जागरूक कर उनकी जांच की गई। बीमारी से बचाव के तरीके बताए गए।

शनिवार से आठ मार्च तक जागरूकता को लेकर नि:शुल्क शिविर में चिकित्सकों ने रोगियों का चेकअप किया। बी एल तिवारी हॉस्पिटल में 20 ज्योति हॉस्पिटल में 15 ,शीला शर्मा मैमोरियल में लगभग 22 गोपी कृष्ण हॉस्पिटल में 20,चौहान हॉस्पिटल में17 आरोग्य दीप हॉस्पिटल 20 एवं जी आर हॉस्पिटल कोसी में लगभग 18 से अधिक रोगियों ने इसका लाभ उठाया। बीएल तिवारी हॉस्पिटल में सोसाइटी अध्यक्ष डा.वर्षा तिवारी ने शिविर में महिलाआें को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। अनदेखी के कारण बीमारी बढ़ती हैं। किसी भी बीमारी को हल्के में न लें। परेशानी होने पर तुरंत चेकअप कराएं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा नीरजा गोयल और डा. वर्तिका अग्रवाल, डा. ज्योति अग्रवाल, डा भावना शर्मा, डा. रश्मि गोयल,डा.मुक्ता चौहान, डा.सोनल अग्रवाल आदि ने सेवाएं दीं।

Spread the love