मुख्य अभियंता के नाम सम्बोधित ज्ञापन एक्सईएन टेस्ट को सौंपा,दी जानकारी
-इंजीनियरों में ऊर्जा प्रबंधन के प्रति है आक्रोश
-इस संवर्ग का उपेक्षित किया जाना संविधान प्राविधानों के विपरीत-इंजी.अंशुल शर्मा
मथुरा। स्पष्ट सहमति के उपरांत भी जूनियर इंजीनियर संवर्ग की न्याय संगत मांगों का निराकरण न होने पर इंजीनियरों ने ध्यानाकर्षण को मौन व्रत किया और आगरा क्षेत्र जोन-2 के मुख्य अभियंता वितरण के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन के क्षेत्रीय सचिव इंजी.अंशुल कुमार शर्मा के निर्देशन में शनिवार को इंजीनियरों ने एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि
संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष उप्र.पा.का.लि. लखनऊ के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में बनी सहमतियों का निराकरण न होने के कारण इंजीनियरों में आक्रोश है। इसी कारण शनिवार को महत्वपूर्ण बिन्दुओं का निराकरण न होने पर इंजीनियरों ने ध्यानाकर्षण के लिए मौन व्रत किया। अपने मुहं पर मास्क एवं मौन व्रत लिखी पट्टी लगाई। वक्ताओं ने कहा कि शीर्ष प्रबन्धन द्वारा हटधर्मिता धारण किये जाने पर आगरा क्षेत्र-द्वितीय के समस्त अवर अभियन्ताओं एवं प्रोन्नत अभियन्ताओं में ऊर्जा प्रबन्धन के प्रति घोर आक्रोश एवं अविश्वास का माहौल व्याप्त हो गया है। इस प्रकार से ऊ र्जा प्रबन्धन द्वारा इस संवर्ग को उपेक्षित किया जाना भारतीय संविधान के प्राविधानों के विपरीत है।
इन्होंन दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में एसडीओ गजेन्द्र सिंह,प्रमोद कुमार,होशियार सिंह,लेखेन्द्र सिंह, मनोज वर्मा, दानवीर सिंह, सचिन गौतम,राकेश यादव, सतेन्द्र यादव, सतेन्द्र मौर्या आदि शामिल थे।