शहर एवं देहात में 19 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलम्बित, मची खलबली

टॉप न्यूज़

मथुरा। सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल ने शहर एवं देहात में संचालित 19 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलम्बित कर दिए हैं। यह दवा विक्रेता अग्रिम आदेशों तक दवा का कारोबार नहीं कर सकेंगे। वहीं दवा विके्रेताओं में खलबली मची हुई है।
पिछले दिनों औषधि निरीक्षक एके आनंद नेे मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा था। यहां कई दुकानोंं पर फार्मासिस्ट नहीं मिले थे। इसके अलावा अन्य कमियां दुकान पर मिली थीं। विभाग ने दवा विक्रेताओं को नोटिस भी जारी किए। डीआई ने अपनी रिपोर्ट बनाकर अनुज्ञापन प्राधिकारी/सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल को भेजी। सहायक आयुक्त ने यश मेडिकल कामधेनू नगर औरंगाबाद, गर्ग मेडिकल स्टोर अडींग गोवर्धन, अमन मेडिकल स्टोर चौमुहां, भगवती मेडिकल स्टोर कृष्णानगर, प्रमोद मेडिकल स्टोर बिहारीजी गेट वृंदावन, राज मेडिकल स्टोर शेरगढ़ नौहझील, शांति मेडिकल स्टोर बरारी, राजपूत मेडिकल स्टोर ज्योति नगर, नवीन फार्मेसी मंडी चौराहा,पवन मेडिकल स्टोर राधिका विहार,मुकेश मेडिकल स्टो छाता, स्वागत मेडिकल स्टोर बीएसए कॉलेज रोड,गणेश मेडिकल स्टोर बजरंग चौराहा, सरस्वती मेडिकल स्टोर गोवर्धन, रामशंकर मेडिकल स्टोर बलदेव, राधा मेडिकल स्टोर बलदेव, गिर्राज मेडिकल स्टोर गोवर्धन रोड, अफजल मेडिकल स्टोर चौमुहां एवं अग्रवाल मेडिकल स्टोर राया का लाइसेंस अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिया है।

पिछले दिनों मेडिकल स्टोरों के निरीक्षण किए गए थे। निरीक्षण के दौरान दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट नहीं मिले थे। इसके अलावा अन्य कमियां भी मिलीं थीं। इस पर 19 मेेडिकल स्टोर के लाइसेंस सहायक आयुक्त औषधि आगरा मंडल द्वारा निलम्बित किए गए हैं।
-एके आनंद, औषधि निरीक्षक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग
मथुरा

Spread the love