नवागत एसई ने बिलिंग कंपनी के साथ की बैठक, दिए निर्देश

टॉप न्यूज़

गड़बड़ी मिलने पर दर्ज होगी एफआईआर
मथुरा। नवागत अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने सुधार को लेकर बिलिंग कंपनी के साथ बैठक की। चेतावनी दी कि यदि गड़बड़ी मिली तो रिपोर्ट दर्ज होगी।
शुक्रवार को एसई देहात प्रभाकर पांडेय ने बिलिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बिलिंग कार्य की समीक्षा की और निर्देशित किया उपभोक्ता को समय पर सही बिल मिले। मीटर रीडिंग में अंतर नहीं मिलना चाहिए। चेकिंग के दौरान बनाए गए बिल एवं मीटर रीडिंग में अंतर मिला तो रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उपभोक्ता को सही बिल मिले। इधर एक्सईएन कृष्णानगर सचिन गुप्ता ने बिलिंग की समीक्षा की। कंपनी प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि उपभोक्ता को सही बिल मिले। कमियों को सुधारें।एसडीओ सचिन द्विवेदी ने औरंगाबाद कार्यालय एवं नवादा बिजलीघर का निरीक्षण किया। ओटीएस की प्रगति जानी।

राशन डीलरों के साथ बैठक
मथुरा। एसडीओ कैंट अंशुल शर्मा ने शुक्रवार को राशन डीलरों के साथ बैठक की। शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर ओटीएस की जानकारी दी जाएगी। राजस्व बढ़ाने को रणनीति तैयार की गई।

Spread the love