थ्री फेस कनेक्शन पर बिजली चोरी मिलने पर इंजीनियरों की जिम्मेदारी होगी तय

टॉप न्यूज़

-नवागत अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने की बैठक, बिना अनुमति के कोई इंजीनियर न छोड़े मुख्यालय
ओटीएस का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कराएं रजिस्ट्रेशन
मथुरा। विद्युत वितरण मंडल प्रथम के नवागत अधीक्षण अभियंता ने चार्ज ग्रहण करने के बाद बैठक की। इसमें उनका कड़ा दिखा। स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण तुरंत करें। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। बिना अनुमति के कोई इंजीनियर मुख्यालय न छोड़े। उपभोक्ताओं के फोन रिसीव करने में लापवाही न बरतें। सभी इंजीनियर अपने-अपने कार्यालय में साढ़े नौ बजे पहुंचें और कार्य करें।
अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने कैंट कार्यालय पर अधीनस्थ इंजीनियरों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि ब्रेक डाउन तुरंत अटैंड कर सप्लाई मेनटेन रखें। 11केवी एवं33केवी लाइन के ब्रेक डाउन की सूचना ग्रु्रप में डालें। प्रत्येक उपकेन्द्र पर रजिस्टर हो,जिसमें बकाएदारों की सूचना हो। बकाए पर काटे गए कनेक्शनों को चेक किया जाए। ओटीएस का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी मेहनत एवं कार्रवाई करें। मीटर रीडरों द्वारा समय पर रीडिंग एवं उपभोक्ताओं के परिसर पर बिल पहुुंचाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक उपकेन्द्र की वसूली प्रतिदिन वसूली रजिस्टर में दर्ज करें और इसकी अधिशासी अभियन्ता द्वारा समीक्षा की जाए। 50,000 रूपये के ऊ पर के सभी उपभोक्ताओं की सेक्शन थ्री /सेक्शन फाइव भेजी जाए। चोरी रोकने को विजिलेंस की मदद लें।
थ्री फेस के उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते हुए पाये जाने पर क्षेत्र के अवर अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक संविदा कर्मी के आवास का विद्युत कनेक्शन हो। मीटर में रीडिंग बैलेंस पाए जाने पर सुपरवाईजर द्वारा मीटर रीडर की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

नवागत अधीक्षण अभियंता के आदेश
-विद्युत का मूल्य वसूल करने हेतु 10 हजार के ऊ पर बकायेदार की सप्लाई बाधित करें। विच्छेदन रजिस्टर प्रत्येक उपकेन्द्र पर रखा जाए।
-कटे हुए कनेक्शनों को चेक किया जाए। बिजली चालू मिलने पर रिपोर्ट करें।
-प्रत्येक माह की 25 तारीख तक पांच किवा एवं इनके ऊ पर के सभी उपभोक्ताओं से या तो वसूली कर ली जाए या वसूली न होने पर इनकी लाइन विच्छेदित कर दी जाए
-प्रत्येक उपकेन्द्र पर मीटर रीडर रजिस्टर रहे। उसमें प्रतिदिन मीटर रीडर की उपस्थिति दर्ज की जाए। प्रतिदिन का कार्य नोट करें।
-मीटर रीडर द्वारा ली गई रीडिंग को चेक करें। गड़बड़ी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।
-मीटर रीडरों द्वारा समय पर रीडिंग एवं उपभोक्ताओं के परिसर पर बिल पहुुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
-गांवों में कैंप लगाए जाएं और लोगों को बकाया बिल जमा करने को प्रेरित करें।
-लाइन मैन को फीडर वाइज वसूली एवं रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य माहवार दिया जाए। इनके प्रत्येक दिन की प्रगति रजिस्टर में अंकित की जाए। लक्ष्य प्राप्त न करने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
-प्रत्येक उपकेन्द्र की वसूली प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज की जाए एवं इसकी अधिशासी अभियन्ता द्वारा समीक्षा की जाए।
-प्रत्येक अवर अभियन्ता गांवों में जाकर मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण की सत्यता की जांच करें।
–ओटीएस का प्रचार-प्रसार करके रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ायी जाए।
–विद्युत चोरी रोकने हेतु चेकिंग में विजिलेंस की मदद ली जाए।
-थ्री फेस उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करते हुए पाये जाने पर क्षेत्र के अवर अभियन्ता/उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
-प्रत्येक संविदा कर्मी के आवास का विद्युत कनेक्शन हो।
–मीटर में रीडिंग बैलेंस पाये जाने पर सुपरवाइजर द्वारा मीटर रीडर की रिपोर्ट दर्ज की जाए।
–उपभोक्ताओं के बिल जल्द संशोधन करें।
–बिना स्वीकृति के कोई भी अवर अभियन्ता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता मुख्यालय न छोड़े।
-सभी अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता उपभोक्ताओं के फोन अटैण्ड करना सुनिश्चित करें।
-शासन के निर्देशानुसार सभी अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता अपने उपकेन्द्र/कार्यालय प्रात: 09:30 बजे तक पहुंचें।

Spread the love