मथुरा। कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक वृन्दावन में उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ हो गया । मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सी ई ओ और मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप और विशिष्ट अतिथि अपर मेला अधिकारी क्रांतिशेखर सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ आज के कार्यक्रमों का श्रीगणेश हुआ । संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक , वृन्दावन शोध संस्थान के निदेशक सतीशचंद्र दीक्षित और जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने दोनों अतिथियों का दुपट्टा उढ़ाकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ लखनऊ की अंतर्राष्ट्रीय अवधी लोक गायिका कुसुम वर्मा द्वारा प्रस्तुत अवधी लोक गायन से हुआ । उन्होंने गणेश वंदना से अपने गायन का प्रारंभ किया । इसके उपरांत उन्होंने अपने दल के साथ अनेक अवधी लोक गीतों का सुमधुर गायन प्रस्तुत किया । इसके उपरांत विख्यात गायक जे एस आर मधुकर के द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई । मधुकर ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह को बहुत आनंदित किया । मथुरा की प्रख्यात ब्रज लोक गायिका वंदना श्री के द्वारा ब्रज लोक गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इसके अंतर्गत ब्रज लोक नृत्य चरकुला , फूल होली और मयूर नृत्य की प्रस्तुतियां बहुत आकर्षक रहीं । इस अवसर पर स्वामी अशोक कुमार शर्मा की मंडली द्वारा ब्रज की रासलीला का भव्य प्रस्तुतिकरण भी किया गया । समस्त कार्यक्रमों का संचालन डॉ ब्रजभूषण चतुर्वेदी दीपक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक रजत शुक्ल थे।