कैट मथुरा इकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जीएसटी की विसंगतियों से अवगत कराया

ब्रेकिंग न्यूज़

व्यापार कर विभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों को भी सौंपी ज्ञापन की प्रति

मथुरा। कैट के देशव्यापी भारत बंद के आह्वान के क्रम में स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसे नगर मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया। ज्ञापन के अनुसार सरकार के कुछ निर्णयों के कारण भारत का व्यापारी समाज कराह रहा है। 2017 जुलाई में जब टैक्स नियमों के रूप में जीएसटी को लागू किया गया था। तब देश के व्यापारी समाज ने बड़े उत्साह के साथ जीएसटी प्रणाली का स्वागत किया था और व्यापारी समाज को एक आशा थी कि नई कर प्रणाली से व्यापारी समाज ईमानदारी के साथ समरस होकर सरकार को अधिकाधिक कर देते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करेगा, लेकिन व्यवहार में मौजूदा कर प्रणाली व्यापारी समाज तथा व्यापारियों के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुकी है, जिसके कारण व्यापार करने में असमर्थता आ रही है। भारत का व्यापारी अपने भारत देश को दुनिया का सर्वोत्तम देश बनाने में सरकार की सोच के अनुरूप हर प्रकार के सहयोग हेतु तत्पर रहता है, लेकिन जब उसी व्यापारी के सम्मुख इस प्रकार की कर प्रणाली होगी जो कि उसके लिए जी का जंजाल बन जाएगी तो फिर व्यापारी के लिए यह सब असंभव होता जा रहा है। विगत 4 वर्षों में जीएसटी में लगभग 950 संशोधन किए गए हैं। कोई भी संशोधन लाने से पहले व्यापारियों से जीएसटी की परेशानियों को जानने का कोई प्रयास नहीं किया गया। प्रत्येक दिन एक नया प्रावधान लागू कर दिया जाता है, जिसका पालन करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है। वर्तमान में जीएसटी का जो स्वरूप है उस स्वरूप के अनुसार व्यापार करने की व्यापारी की क्षमता नहीं है। जीएसटी में लागू किए गए नए प्रावधान जीएसटी अधिकारियों के पोषण एवं व्यापारियों के शोषण के प्रतीक हो गए हैं । अतः आपसे नम्र निवेदन है कि राष्ट्र, समाज व व्यापारी हित को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान कर प्रणाली जीएसटी को सुगम व सरल बनाने हेतु व्यापारी संगठनों से परामर्श कर उसे व्यवहारिक बनाया जाए, जिससे कि भारत का व्यापारी समाज ईमानदारी के साथ पूर्ण मनोयोग से राजस्व संग्रह में सहयोग कर सकें। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में कैट के प्रांत संयोजक अमित जैन, जिलाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल, महामंत्री संजय बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, विजय बंटा सर्राफ, चौधरी विजय आर्य आदि प्रमुख रहे।

Spread the love