-छटीकरा के एक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-दिव्यांग बच्चे किसी से नहीं कम, उनका बढ़ाएं हौसला
मथुरा। जनपद के छह से 14 वर्ष की आयु वाले दिव्यांग बच्चों को पूर्व मा.वि.छटीकरा में नि:शुल्क उपकरण सर्वशिक्षा अभियान समग्र शिक्षा व एलिम्बो कानपुर के द्वारा उपलब्ध कराए गए। 244 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन दिए गए। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिले उठे और अभिभावक खुश दिखाई दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पन्ना लाल गौतम ब्लॉक प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि मथुरा ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि यह बच्चे किसी से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा दी गई सामिग्री का उपयोग करें। रिसोर्स पर्सन प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चों की अक्षमता को न देखें उनकी क्षमताओं पर ध्यान दें। बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजें। जिला समन्वयक बालिका शिक्ष मनोज सिंह ने भी जानकारी दी और बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।
ऐलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ डा.अजय पांडेय व आओडीयोलोजिस्ट अमित मौर्य, कौसलेश द्विवेदी, शक्ति, सरोज मिश्रा विशेष शिक्षिका आदि मौजूद रहे। संचालन प्रमोद कुमार मिश्रा एवं चित्रा ने किया।