‘ईट राइट चैलेंज’ के तहत जनपद में ताबड़तोड़ छापामार कर भरे गए 20 नमूने

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत जनपद मथुरा में जनपद मथुरा वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुए डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में तावड तोड छापामार कार्यवाही की गई इसके तहत सर्वप्रथम टीम ने गोवर्धन मैं बरसाना रोड कालकाजी ट्रेडर्स पर छापा मार सरसों के तेल का नमूना लिया गया। इसी के पास अग्रवाल ट्रेडर्स के यहां से भी सरसों के तेल के नमूने लिए हैं इसके बाद मित्तल डेयरी डीग अड्डा पहुंचे वहां से एक नमूना फुल क्रीम मिल्क आनंद आनंदा का लिया कस्बे में मसाला निर्माण कंपनी बिंदर मसाले से हल्दी धनिया मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया इसके बाद टीम मथुरा में मसानी रोड स्थित बिग बाजार पहुंची जहां से जहाँ टीम ने सघन निरीक्षण किया गया तथा गाय के घी के नमूने संग्रहित किए गए।

उसके बाद टीम ने दूध के नमूनों पर विशेष अभियान चलाया गया तथा मांट क्षेत्र के नीम गांव रोड राया से एक नमूना दूध का लिया गया तथा उसके बाद टीम जावरा रोड पहुंची। वहां से एक नमूना दूध विक्रेता से लिया गया उसके बाद जावरा कस्बा पहुंची वहां टीम ने पप्पू डेरी से दो नमूना दूध के लिए गए उसके बाद नगला केहरिया पहुंची वहां से टीम ने एक नमूना विजय डेयरी से दूध का लिया गया तथा वहां बिक्री की जा रहे दो दूध विक्रेताओं से दो नमूने लिए गए इसको देखते दूधिया में हड़कंप मच गया। वहां टीम प आयरा खेड़ा रोड राया से अग्रवाल प्रोविजनल स्टोर से एक नमूना हल्दी तथा एक नमूना सरसों का तेल का लिया गया इसके बाद टीम थना से पराग डेयरी से एक एक नमूना दूध का लिया गया। उसके बाद टीम ने राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया वहां से एक नमूना चिली सोस तथा एक नमूना टोमेटो केचप का लिया गया। यह कार्यवाही जनपद में लगातार जारी रहेगी टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह खाद सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र रावत खाद सुरक्षा अधिकारी सोमनाथ खाद सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर सविता शर्मा, मनीषा, खाद्य सहायक ताराचंद व हुकम सिंह उपस्थित रहे।

Spread the love