आस्था के शिखर ‘गोवर्धन’ को राज्यपाल आनंदीबेन का प्रणाम

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को गोवर्धन व बरसाना पहुंचकर गिरिराज पूजा अर्चना की तथा उसके बाद उन्होने गोल्फ कार्ट में बैठकर सप्तकोसीय गिरिराज परिक्रमा लगाई। दो दिवसीय मथुरा प्रवास के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदी बेन ने गोवर्धन व बरसाने में पूजा अर्चना की।
बुधवार सुबह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैलीकाप्टर द्वारा मथुरा से गोवर्धन के डीएवी इण्टर कालेज ग्राउण्ड मे बने हैलीपैड पर उतरीं। जहां डीएम व एसएसपी ने राज्यपाल की अगवानी की। हैलीपैड से भारी सुरक्षा के बीच कार द्वारा प्रसिद्ध गिरिराज दानघाटी मंदिर पहुची। मंदिर पर गिरिराज शिला का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर पर सेवायत मथुरा दास कौशिक ने मंत्रोच्चारो के साथ गिरिराज पूजा कराई। सेवायत पवन कौशिक ने राज्यपाल को गिरिराज जी का दोपट्टा ओढाकर स्वागत किया। मंदिर पर पूजा अर्चना उपरांत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल गोल्फ कार्ट मै सवार होकर गिरिराज सातकोसीय परिक्रमा लगायी। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जतीपुरा मुखारविंद मंदिर व मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर गिरिराज पूजा अर्चना की। मानसी गंगा मंदिर पर रिसीवर रमाकांत गोस्वामी व आचार्य दिलीप पंडित ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत चहल, एसएसपी मथुरा डा. गौरव ग्रोवर सहित प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किए राधारानी के दर्शन
मथुरा/बरसाना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को दर्शन करने बरसाना पहुची। इस दौरान मंदिर सेवायतों ने विधि विधान के साथ राज्यपाल को पूजा अर्चना कराई। वहीं मंदिर रिसीवर ने राज्यपाल को राधाकृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बुधवार को आनंदीबेन पटेल सुबह 11:30 बजे वाई रोड गोवर्धन से बरसाना पहुची। जहां उन्होंने राधारानी मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर रिसीवर डॉ कृष्ण मुरारी गोस्वामी ने महामहिम का स्वागत कर उन्हें राधाकृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट किया। महामहिम ने हाथ जोड़कर मंदिर सेवायतों को राधे राधे बोला तथा मंदिर परिसर से बरसाना का विहंगम दृश्य देखा। वहीं मंदिर सेवायत नत्थो गोस्वामी ने राज्यपाल को बरसाना व राधारानी की महिमा का वर्णन किया।

Spread the love