डीजल टैंकर की टक्कर से इनोवा सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर नौहझील क्षेत्र में टैंकर की टक्कर से इनोवा सवार सात लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग हरियाणा के जींद के रहने वाले थे।
मंगलवार देर रात इनोवा सवार मनोज निवासी सफीदों, जींद, हरियाणा अपने परिवार के साथ वृंदावन से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 68 के पास पहुंची तभी नोएडा की ओर से आ रहे डीजल टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर इस इनोवा को टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड आए टैंकर की टक्कर से इनोवा बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी ओर टैंकर भी अनियंत्रित होकर पलट गया था और इसका तेल सड़क पर काफी दूर तक फैल गया। हादसे की जानकारी पर स्थानीय पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो बुरी तरह पिचकी हुई गाड़ी में लहूलुहान शव फंसे दिखाई दिए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। इनोवा के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हुई और उनके घर सूचित किया गया।
मृतकों में 45 वर्षीय मनोज पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबीता, बेटा 18 वर्षीय अभय और 16 वर्षीय हेमंत, 14 वर्षीय हिमांगी पुत्री मुकेश, 10 वर्षीय मनु पुत्र मुकेश और इनोवा चालक 39 वर्षीय राकेश शामिल थे। इस भीषण हादसे में मनोज का पूरा परिवार ही समाप्त हो गया है।

Spread the love