मथुरा के वेटरिनरी विवि की लैब में 60 हजार कोरोना सैंपल की जांच पर राज्यपाल ने खुशी जताईक्षय रोगी बच्चों को गोद देने के अभियान और रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी ली
मथुरा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के अलावा क्षय रोगी बच्चों को गोद लेने के अभियान और कुपोषण रोकने के प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
राज्यपाल पटेल बुधवार को मथुरा के ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ संवर्धन संस्थान (वेटरिनरी विवि) के दसवें दीक्षांत समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने सबसे पहले प्रदेश में चल रहीं स्वास्थ्य योजनाओं की चर्चा की।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना कसां कट हमारे लिए एक अवसर भी लेकर आया। हमने परिवार में अपने बुजुर्गों और परिजनों के साथ रहना सीखा। मुझे खुशी है कि मथुरा का वेटरिनरी विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने कोरोना संकट में अपने यहां आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की। इस बड़ी लैब में अब तक 60 हजार से कोरोना अधिक सैंपल की विश्वसनीय जांच की गई है। उन्होंने कहा कि ‘हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ’ के सिद्धांत पर चलकर हमें सबको स्वस्थ रखने का संकल्प लेना है।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कुपोषण को रोकने के जो प्रयास हो रहे हैं, उनमें हमें सहभागी बनना होगा।
क्षय रोगी बच्चों को गोद लेने के अभियान की समीक्षा
मथुरा। राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह के बाद मथुरा में क्षय रोगी बच्चों को गोद लेने के अभियान की जानकारी ली। जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीएमओ डॉ रचना गुप्ता और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संजीव यादव ने राज्यपाल को बताया कि जो बच्चे गोद लिए, वे ज्यादातर स्वस्थ हुए हैं। वर्ष 2021में अब तक मथुरा में 34 बच्चे गोद दिए जा चुके हैं। यह अभियान जारी है। राज्यपाल ने याद दिलाया कि पिछले दीक्षांत समारोह में सार्वजनिक तौर पर मथुरा से ही क्षय रोगी बच्चों को गोद लिए जाने का आह्वान किया था।
—
रेडक्रॉस सोसायटी जिम्मेदार बने- राज्यपाल
मथुरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वेटरिनरी विश्वविद्यालय के सभागार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो स्वास्थ्य स्कीम चल रही हैं, उनमें सोसायटी के सदस्य सहभागी बनें। स्वास्थ्य कैंप आयोजित करें। इस संगठन की सदस्यता को बढ़ाएं। जो चंदा एकत्रित हो, उससे सेवा के कार्य आगे बढ़ें, जिससे रेड क्रॉस सोसाइटी सक्रिय होकर समाज में अपना योगदान दे सके।
इस बैठक में जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीएमओ डॉ रचना गुप्ता और रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव महेश खंडेलवाल के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर अलीगढ़ व आगरा आदि मंडल की रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद थे।