- कंजर बस्ती के लोगों का मुफ्त इलाज कराने का दिया आश्वासन
- लोगों ने कहा- पूर्व प्रधान स्व. लोचन सिंह के बाद किसी अन्य प्रधान ने नहीं ली कंजर बस्ती की सुध
मथुरा। तेजस्य जन जागृति सोसायटी मथुरा की ओर से कस्बा बलदेव के पीछे स्थित कंजड़ बस्ती में गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए।
यह आयोजन सोसायटी की अध्यक्ष विमलेश और सचिव राजेंद्र सिंह की ओर से कराया गया।
भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्र प्रताप पत्रकार ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष विमलेश ने गरीब लोगों का तिलक किया। सोसायटी के सचिव राजेंद्र सिंह ने अपने हाथों से खाने के पैकेट वितरित किए। बस्ती के लोगों की समस्याएं भी सुनीं। बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि 20 वर्ष पहले हथकौली की प्रधान रजनी के ससुर स्व. लोचन सिंह मास्टर ने छिबरऊ से लेकर कंजड़ बस्ती तक रोड बनवाई थी। अपने कार्यकाल में ही स्व लोचन सिंह ने नाले पर पुलिया बनवा कर बलदेव जाने का रास्ता निकलवाया था। उसके बाद से पुलिया की हालत ज्यों की त्यों है। फिलहाल नाले की पुलिया का निर्माण और छिबरऊ तक रोड का निर्माण जरूरी है। कार्यक्रम में हथकौली गांव के देवेन्द्र उर्फ देवू, राजू, अंकित कुमार , नरेन्द्र कुमार कन्हैया, चंद्रपाल, भजन लाल आदि ने व्यवस्थाएं करायीं।
ग्रामीणों की समस्याओं पर चंद्र प्रताप पत्रकार, सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती विमलेश, सचिव राजेंद्र सिंह ने प्रशासन से मिलकर समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि बीमार होने पर तत्काल अवगत कराएं जिससे सोसायटी की ओर से समय पर सही तरीके का इलाज कराने की व्यवस्था करायी जा सकेगी।