एसएसपी सहित स्वास्थ्य अफसरों ने क्षय रोगियों को लिया गोद

देश

मथुरा। राज्यपाल की मंशा के अनुरूप 18 वर्ष से कम उम्र के क्षय रोगियों को लिया जा रहा गोद
वर्ष 2025 तक देश से टीबी को जड़ से मिटाने का सरकार का लक्ष्य
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषाहार किट दी।

राज्यपाल की मंशानुरूप जनपद के विभिन्न गणमान्य लोगों द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है। उद्देश्य है कि टीबी की बीमारी को समाप्त करना है। उसी क्रम में एसएसपी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर द्वारा क्षय रोगी को गोद लेकर उसे पोषाहार टोकरी दी। इस मौके पर डीटीओ डा.संजीव यादव ने एसएसपी को क्षय रोग की प्रगति से अवगत कराया। इसके अलावा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुनीष सिंह पौरूष, आरआरटीम के नोडल अधिकारी डा.भूदेव तथा अपर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा एक क्षय रोग से ग्रसित बच्चे को गोद लिया गया । जिला रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डा. देव प्रकाश प्रधानाचार्य के साथ जनपद अन्य प्रधनाचार्य द्वार विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत चिन्हित 18 वर्ष से कम उम्र के क्षय रोगियों को गोद लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश से टीबी को जड़ से मिटाने का सरकार का लक्ष्य है। इसलिए 15 दिन से अधिक खांसी आने पर बलगम की जांच कराएं। टीबी को छुपाने से बीमारी बढ़ती है और यह बीमारी परिजनों को भी अपनी चपेट में ले लेती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया क्षय रोगियों का गोद लेने का उद्देश्य यह है मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का लाभ मिले और वह अपने क्षय रोग का उपचार ससमय पूर्ण करें ।

जिला पीपीएम समन्वयक आलोक तिवारी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह की दर से पोषण हेतु आर्थिक मदद दी जाती है। इसके लिए संबंधित क्षय रोगी को अपने बैंक खाते का विवरण व मोबाइल नंबर सम्बंधित अस्पताल जहाँ से वह इलाज ले रहा है वहां उपलब्ध कराना होता है। इस डिटेल को निक्षय पोषण पोर्टल में अपलोड कर दिया जाता है, और मदद के तौर पर उसके खाते में हर माह 500 डीबीटी के जरिए भेजे जाते है। साथ ही बताया की यदि किसी कारणवश क्षयरोगी का खाता नहीं खुला है, ऐसी स्थिति में क्षयरोगी की सहमति से यह राशि उसके सम्बन्धी के खाते में भी भेजी जाती है। कार्यक्रम में अखिलेश दीक्षित,बांके लाल आदि उपस्थित थे।

Spread the love