यमुना में डूबते को मिला सरकारी एम्‍बुलेंस का सहारा, बची जिंदगी

देश

-108 एम्‍बुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन भर्ती करा कर बचाई जान

मथुरा। तीर्थनगरी वृंदावन के कुंभ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों को चिकित्‍सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मेला परिसर में जो 108-एम्‍बुलेंस की भी तैनाती की गई हैं, वे मुश्किल समय में लोगों की जान बचाने में सफल हो रही हैं।
शुक्रवार को इसी 108 एम्‍बुलेंस ने यमुना में डूबे संत को निकाले जाने के बाद आनन-फानन में ले जाकर अस्‍पताल में भर्ती कराया।
कुंभ में आगरा के गजेंद्रा के रहने वाले संत तेज बहादुर पुत्र बिजोरी लाल शुक्रवार को वीआईपी घाट में डुबकी लगाने पहुंचे थे। उसी बीच असंतुल‍ित होकर वह पानी में डूबने लगे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ी तो उन्‍हें किसी तरह निकाला गया। इसके बाद कुंभ में संत-महात्‍माओं की च‍िकित्‍सीय सुव‍िधा के लिए बने कंट्रोल रूम में तैनात डॉ. सत्‍य प्रकाश ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद बाबा को 108 एम्‍बुलेंस द्वारा उन्‍हें वृंदावन हंड्रेड बेड हॉस्पिटल में भर्ती करा द‍िया गया है।
एम्‍बुलेंस में अपनी सेवा दे रहे ईएमटी अनुरूद्ध कुमार और पायलट अंकित कुमार ने बताया कि बाबा तेज बहादुर की हालत बहुत खराब थी। उन्‍हें समय रहते अस्‍पताल में भर्ती करवाकर उन्‍हें बहुत खुशी मिल रही है। बता दें कि वृंदावन कुंभ का पहला शाही स्नान 27 फरवरी को है।
108 एम्‍बुलेंस सेवा प्रोग्राम मैनेजर अजय स‍िंह ने बताया क‍ि कुंभ में कुल 14 एम्‍बुलेंस की तैनाती की गई है। इनमें से चार एएलएस और 10 बीएलएस एम्‍बुलेंस हैं। कंट्रोल रूम से फोन आते ही चंद म‍िनट में ही हम पीड़ि‍त को च‍िक‍ित्‍सीय सुव‍िधा मुहैया कराते हुये अस्‍पताल में भर्ती करा देते हैं। कोई भी व्‍यक्ति 24 घंटे किसी भी समय सरकारी अस्‍पताल जाने के लिए 108 नम्‍बर पर कॉल करके नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवा का लाभ उठा सकता है।

Spread the love