-रेडक्राॅस सोसायटी को क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लेने की सौपी जा सकती है जिम्मेदारी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर मथुरा में सोसायटी के गठन की प्रक्रिया शुरू
मथुरा। जनपद की रेडक्राॅस सोसायटी फिर से सक्रिय होने जा रही है। सोसाइटी को तमाम स्वास्थ्य योजनाओं के सफल संचालन और उनकी पैरवी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी को फिर से सक्रिय कर उसे सरकारी हेल्प स्कीमों से जोड़ने में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी चाहती हैं कि स्वास्थ्य योजनाओं की जिम्मेदारी रेडक्रास सोसायटी को सौंपी जाए।
जिलाधिकारी नवनीत चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को सोसायटी की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों के चयन पर मंथन हुआ। साथ ही निर्णय लिया गया कि अब रेड क्रॉस सोसायटी के नये सदस्य बनाए जाएंगे। हेल्थ की तमाम स्कीमों के संचालन में सोसायटी के सदस्य मदद करेंगे। साथ ही राज्य स्तर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी का गठन नये सिरे से किया जाएगा।
जनपद मथुरा में सोसायटी अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ ही जन उपयोगी कार्यों के अलावा स्वास्थ्य स्कीमों के संचालन मैं विभागीय चिकित्सकों की मदद करेगी।
राज्यपाल के आदेश पर जिले में रेडक्राॅस सोसायटी से सम्भ्रांत लोगों, समाजसेवियों व सरकारी विभागों तथा विद्यालयों को जोड़ा जाएगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सोसायटी के माध्यम से किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिये फण्ड जुटाने के साथ-साथ सदस्य सामाजिक कार्यों से जुड़ें। सोसायटी क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका उपचार एवं देख-भाल करने का जिम्मा ले। इसके अलावा दिव्यांग, पीड़ित, असहाय बीमार व्यक्तियों की मदद हेतु सोसाइटी के सदस्य मदद करें।
मीटिंग में यह तथ्य भी प्रकाश में आया के जो व्यक्ति रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य होते हैं या फिर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़े रहते हैं, वही इसका चिन्ह (लाल रंग का प्लस का निशान) लगाने के अधिकारी हैं। इसका दुरुपयोग भी रोका जाएगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के कार्य–
-दिव्यागों को कृत्रिम अंग, ट्राई साइकल, बैसाखी, हीयरिंग आदि बांटना।
-संगोष्ठी, प्रचार-प्रसार, स्कूलों में बच्चों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग देना।
-रक्तदान शिवर लगाना और रक्तदाताओं को ब्लड डोनेट के लिए प्रोत्साहित करना।
-छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण, दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण आदि।
-आपदा के समय घायलों की मदद करना, उनका उपचार व राहत सामग्री बांटना।
मथुरा में रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी?
मथुरा। सोसायटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष, सीएमओ व डीआइओएस उपाध्यक्ष, एसीएमओ व उद्यमी महेश खंडेलवाल सचिव, एडीएम प्रशासन, बीएसए व रोटरी क्लब और आईएमए की मथुरा इकाई के अध्यक्ष समेत कई लोग इस कमेटी के सदस्य बनाए गये हैं।