-जिले भर में रविवार को 34 स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे मेलों में 1794 लोगों ने परीक्षण कराया, दवाएं प्राप्त कीं
वृंदावन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृंदावन कुंभ में आगमन पर रविवार को जनपद के 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले लगाए गये। सबसे आकर्षक मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वृंदावन (हैजा अस्पताल) में लगा।
वृंदावन में आयोजित हुए आरोग्य मेले का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने किया। इस मेले में विभिन्न स्वास्थ्य स्कीम और अभियानों का प्रचार-प्रसार भी किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घरों से बुलाई गई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी हुई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वृंदावन पर लगे इस आरोग्य मेले के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने जनपद में चल रही स्वास्थ्य स्कीमों की प्रगति से अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद को अवगत कराया।
निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आंगनवाड़ी) अभिषेक, एनएचएम के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिहोरिया, कुंभ मेला अधिकारी डॉ पी के गुप्ता, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी व वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।
अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के आगमन पर मेले के भव्य आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर जिला कुष्ठ समिति, टीबी अस्पताल आदि की चल रहीं स्कीमों के बैनर लगाए गए थे।
मुख्य आकर्षण मेले में आंगनवाड़ी सहायकों द्वारा लगाई गई स्टाल रही, जिस पर गर्भवती महिलाओं को बुलाया गया था। इन महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। उन्हें फल व पौष्टिक खाद्य सामान प्रदान किए गए।
रविवार को मथुरा के ग्रामीण क्षेत्र के 25 पीएचसी तथा आठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर इन मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में विभिन्न बीमारियों के 1794 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया व दवाएं लीं।
डीपीएम संजय सिहौरिया ने बताया कि आरोग्य मेलों में 163 गोल्डन कार्ड बनाए गये। 459 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया।
इन आरोग्य मेलों में 250 गर्भवती का चेकअप हुआ। कुल 83 एलोपैथिक व आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया जबकि उनके साथ 335 पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया गया था।