मथुरा। अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के पश्चात जनपद मथुरा में शिक्षकों के आज तीसरे दिन भी विद्यालय आवंटित नही हो सके ।
ज्ञातव्य हो कि जनपद मथुरा में नगर निगम की सीमा विस्तार होने पर कुछ नगर क्षेत्र में शामिल विद्यालयों के नाम भी विद्यालय आवंटन हेतु निदेशालय से अनुमोदित सूची में जुड़ जाने के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय द्वारा नगर क्षेत्र के विद्यालयों के नाम सूची से पृथक करने हेतु प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय लखनऊ को भेजा गया ।
जिसे के निदेशालय द्वारा स्वीकृति के पश्चात विद्यालय आवंटन हेतु मेल के माध्यम से प्राप्त करा दी गई है ।
किंतु स्वीकृत सूची को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा आज शाम भी सार्वजनिक नहीं किया गया । जिससे कि स्थानांतरित शिक्षकों में अफरा-तफरी तथा निराश का माहौल व्याप्त है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की इस हठधर्मिता का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत , प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ,जिला महामंत्री ठाकुर लक्ष्मीनारायण , मनोज शर्मा , राजीव पचौरी , बदन सिंह यादव , डॉ रमेश प्रताप सिंह विद्यालय आवंटन समिति के अध्यक्ष डाइट प्राचार्य , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से निदेशालय से प्राप्त सूची को अविलंब डाइट की बेवसाइट , बी एस ए कार्यलय की बेवसाइट पर अपलोड कर बीएसए कार्यालय , डाइट परिसर पर चस्पा करने की मांग की है । जिससे कि सभी स्थानातरित शिक्षक ,शिक्षिका एक दिन पूर्व काउंसलिंग प्रारंभ होने से पहले विद्यालयों का भली-भांति देख सकें ।
जिससे कि काउंसलिंग के समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
यदि बी एस ए कार्यालय के द्वारा सुबह 10:00 बजे तक सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया तो संगठन डाइट प्राचार्य , जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करेगा ।