जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की शैक्षिक संगोष्ठी में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत, 22 सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार

टॉप न्यूज़

मथुरा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन संगोष्ठी एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के स्वागत समारोह का आयोजन जिला कार्यकारिणी द्वारा होटल अभिनंदन में किया गया। जिसमें कोविड-19 के कारण 11 माह बाद खुलने वाले विद्यालयों के अग्रिम सफल संचालन हेतु शिक्षकों ने गहन मंथन किया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने समस्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यालयों में पूरे समर्पण भाव से शिक्षण कार्य तो करें लेकिन शिक्षक गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले फरमानों के विरोध पर संघ पदाधिकारियों का साथ दें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों की गोपनीय आख्या एवं चरित्र पंजिका में अंकन हेतु जो जो निर्देश निर्गत किए गए हैं उनका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो शिक्षकों की गरिमा बचाने को प्रदेशस्तर पर वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का समय से भुगतान करने, जिले जिले में ठप पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ऑनलाइन कार्यक्रमों के नाम पर शिक्षकों के शोषण का विरोध करने, शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का अधिकार सहायक शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारी को देने समेत 22 सूत्रीय मांगों शासन के समक्ष रखने का निर्णय लिया। श्री त्यागी ने पदाधिकारियों व शिक्षकों को आश्वस्त किया कि विरोध प्रदर्शन पर यदि कोई कार्यवाही होती है तो पहला बलिदान उनके व प्रांतीय कार्यसमिति द्वारा दिया जाएगा, लेकिन शिक्षकों पर कोई आँच नहीं आने दी जाएगी। प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक ने शिक्षकों से आंदोलन हेतु आगामी संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अध्यापक सेवा नियमावली से अलग कोई भी निर्देश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। अध्यापक सेवा नियमावली का उल्लंघन करते हुए जो आदेश लगातार निर्गत किए जा रहे हैं उनका पुरजोर विरोध करने का ऐलान किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने जनपद के समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए प्रांतीय समिति को आश्वस्त किया कि संघर्ष की स्थिति में जनपद का प्रत्येक शिक्षक प्रांतीय नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा। ब्रजभूमि का प्रत्येक शिक्षक बड़ी लड़ाई के लिये तैयार है। संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों की चरित्र पंजिका में अंकन के मानकों का पूरी तरह से विरोध किया जाएगा।

उपस्थित शिक्षकों को अमरोहा के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव, बिजनौर जिलाध्यक्ष नितिन चौहान, मथुरा के जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत, जिला महामंत्री ठा. लक्ष्मीनारायण, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, नृत्यगोपाल दुबे, बदन सिंह यादव आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत व अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। बल्देव ब्लॉक अध्यक्ष प्राची शर्मा, कृष्णकुमार सारस्वत, अरविन्द शर्मा, राजीव पचौरी, शिवकुमार पचौरी, संजय पांचाल, नीलम गौड़, अनामिका सारस्वत, रमेश प्रताप, दिनेश चौधरी, धीरज अवस्थी, प्रेमचंद शर्मा, ज्योतिवीर सिंह, ओमप्रकाश सारस्वत, प्रेमशंकर सारस्वत, देवेंद्र कौशिक, मुरारी लाल शर्मा, रीना अग्रवाल, शक्ति वर्मा, शशि प्रभा, सीमा शर्मा, शालिनी हरियाणा, नीरू पाराशर, श्रद्धा, सरिता, सिद्धार्थ, लोकेंद्र मिश्रा, हेमराज सिंह, उपेंद्र पचहरा, लोकेश गोस्वामी, भारत किशोर, कप्तान सिंह राजौरा, हेमंत शर्मा, दीपक तिवारी, शैलेंद्र वार्ष्णेय, पुनीत वर्मा, उपेंद्र पांडे, ब्रज भूषण शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, अश्वनी शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, योगेश उपाध्याय, सरोज यादव, उमाशंकर शर्मा, रीना अग्रवाल, राजेश पारीक, दीपक तिवारी, नीरज पाराशर, निधि पांडे समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the love