दक्षिणांचल एमडी ने दिए बिलिंग की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश

टॉप न्यूज़

-नवादा बिजलीघर पर प्रबंध निदेशक ने पौधारोपण कर की समीक्षा
-कोसीखुर्द गांव में कमी मिलने पर दक्षिणांचल एमडी हुईं नाराज
-उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं: सौम्या अग्रवाल

मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को कोसीखुर्द गांव का भ्रमण किया। यहां क्षेत्रीय कर्मचारी एमडी को दो कनेक्शन नहीं दिखा सके,जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पूर्व नवादा बिजलीघर पर पौधारोपण कर बिजली कार्यों की समीक्षा की। संविदा कर्मी, मीटर रीडरों से बातचीत की। बिलिंग की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को दक्षिणांचल एमडी सौम्या अग्रवाल ने नवादा बिजलीघर पर राजस्व वसूली एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की। निर्देशित किया बिलिंग की गुणवत्ता सुधारें। उपभोक्ता को सही एवं रीडिंग आधारित बिल मिले। एमडी ने संविदा कर्मियों एवं मीटर रीडरों से बातचीत की।
इस मौके पर एमडी ने बिजलीघर पर पौधारोपण किया और उनकी देखरेख करने को कहा। इसके बाद उन्होंने कोसीखुर्द गांव का भ्रमण किया और लिस्ट चेक की। बकाएदारों के कनेक्शन दिखाने को कहा। दो कनेक्शन क्षेत्रीय कर्मचारी नहीं दिखा पाए,जिस पर वह नाराज हुईं। हाई लाइन लॉस फीडर की रिपोर्ट चेक की। उपभोक्ताओं के कार्य तुरंत हों।

अफसरों ने प्रगति से कराया अवगत
मथुरा। समीक्षा बैठक में चीफ इंजीनियर/अधीक्षण अभियंता आनंद प्रकाश,एसई देहात अजय गर्ग,एक्सईएन मनीष गुप्ता, एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन,एसडीओ औरंगाबाद सचिन द्विवेदी ने प्रगति से अवगत कराया।

एसई देहात ने की बैठक
मथुरा। दक्षिणांचल एमडी के निरीक्षण के बाद अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग ने नवादा बिजलीघर पर इंंजीनियरों के साथ बैठक की और एमडी के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। लापरवाही न बरतें।

Spread the love