सिटी हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

टॉप न्यूज़

ह्दय एवं किडनी रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दीं सेवाएं
-आगे भी लगवाए जाएंगे इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर: डा.गौरव

मथुरा। सिटी हॉस्पिटल एवं क्यूआरजी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क ह्दय एवं किडनी रोग जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को हाइवे गोवर्धन चौराहा-राधापुरम के बीच स्थित सिटी हॉस्पिटल में किया गया।
इसमें चिकित्सकीय परामर्श पर वीपी, शुगर, ईसीजी की जांच नि:शुल्क की गईं।
नि:शुल्क शिविर में फरीदाबाद हॉस्पिटल के ह्दय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.राकेश राय सपरा ने मरीजों का चेकअप कर सेवाएं दीं। उनको बीमारी से बचाव के तरीके बताए। किडनी रोग विशेषज्ञ डा.जितेन्द्र कुमार ने परामर्श दिया। सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डा.गौरव भारद्वाज ने बताया कि शिविर में मरीजों को सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। समय से चेकअप कराने पर जोर दिया। कहा कि ब्रज वासियों की सुविधार्थ आगे भी इस प्रकार के नि:शुल्क कैंप लगवाए जाते रहेंगे। उद्देश्य है कि मथुरा के लोगों को यहीं बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है।

चिकित्सकों का किया स्वागत
मथुरा। क्यूआरजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों का स्वागत सिटी हॉस्पिटल की टीम ने किया।
यह रहे व्यवस्थाओं में
हॉस्पिटल के सीईओ जेपी सारस्वत, डा.योगेश द्विवेदी, अनुराग उपाध्याय,राजीव रंजन अग्निहोत्री, रत्नेश, गुलशन भारद्वाज आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे।

Spread the love