लोकसभा में सांसद हेमा मालिनी ने उठाई पेंशनर्स को राहत की मांग

देश

मथुरा। सांसद हेमामालिनी ने लोकसभा में बजट की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। साथ ही सभी प्रकार के पेंशनर्स के लिए प्रावधान किए जाने की भी मांग की ताकि वे सम्मानित जीवन गुजार सकें।

संसद में हेमा मालिनी ने कहा कि मोदीजी किसान विरोधी कैसे हो सकते हैं जो किसान और देश के लिए कितने काम कर रहे हैं। राज्यसभा और लोकसभा में उन्होंने सभी को समझाने की कोशिश की है कि यदि कृषि कानूनों में कोई कमी हो तो उसे ठीक कर देंगे, लेकिन कोई मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
बजट के बारे में उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से महिला और पुरुषों को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ काम करने का अवसर मिला है। आत्मनिर्भर भारत में नई शिक्षा नीति के लिये भी बड़ा प्रावधान किया गया है।
उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मांग की कि ईपीएस पेंशनर्स और अन्य पेंशनर्स की मांगों पर विचार किया जाए। बजट में उनके लिए भी कोई प्रावधान हो ताकि वह सम्मानित जीवन गुजार सकें। उन्होंने कहा कि सच तो यही है कि पिछले साढे 6 सालों में भारत का जितना विकास हुआ है, लोगों के जीवन में जो परिवर्तन हुआ है, वह आजादी के 70 साल बाद भी नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बहुत बढ़ रहा है।

Spread the love