सफाई कर रहे कर्मचारी की हड़तालकर्मियों ने कर दी धुनाई, बुलानी पड़ी पुलिस

ब्रेकिंग न्यूज़

पिंटू उपाध्याय

कोसीकलां। वाल्मीक समाज सफाई कर्मचारियों की काफी दिनों से चल रही काम बंद हड़ताल से कोसी शहर में जगह जगह कूड़ा दिखाई दे रहा है, जगह जगह नाली बन्द हो गई है। इसी को देखते हुए कोसी नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने नगर पालिका में बैकलॉग कर्मचारियों को साथ लेकर शहर में सफाई कराने के लिये निकले। जैसे ही थाने रोड भगवती रोड पर सफाई कर रहे नगरपालिका के कमर्चारी तो वहाँ खड़े बाल्मीक समाज के लोगो ने एक नगरपालिका बैकलॉग कर्मचारी की धुनाई कर दी। इस पर वहां मौजूद चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस आ गई और मामले को शांत कराया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शहर की साफ सफाई हुई।

दूसरी ओर जब हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से बात की तो बताया कि काफी समय से तनख्वाह नही मिली है। न ही, कोई एरियर मिला और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन भी नही मिल पा रही है। जबकि कोसी चेयरमैन नरेंद्र कुमार का कहना है कि पुराने नगर पालिका कर्मचारियों का वेतन रोक कर कुछ लोगों को वेतन दिया है।

Spread the love