श्रद्धांजलि सभा 11 फरवरी को
फरह । भारत माता के अमर सपूत, महान कर्मयोगी एवं एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पं० दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस के अवसर पर बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयालधाम के अध्यक्ष अशोक टैंटीवाल, महामंत्री डॉ० कमल कौशिक एवं स्मारक समिति के सह मंत्री मनीष गुप्ता आदि के द्वारा पं० दीनदयाल जी के चित्रपट पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बलिदान दिवस पर 11 फरवरी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अपराहन 2 बजे से किया जायेगा।
पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयालधाम के संयुक्त तत्वाधान में पं० दीनदयाल उपाध्याय के 53 वें बलिदान दिवस पर बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दीनदयालधाम स्थित सामुदायिक भवन स्मारक स्थल पर निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर के साथ शुरू हुआ। श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति मथुरा के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में 205 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 65 मरीज ऑपरेशन हेतु चिन्हित किए गए।
प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा ने बताया है कि बृहस्पतिवार 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक महर्षि दयानंद चिकित्सालय मथुरा द्वारा सामुदायिक भवन स्मारक स्थल दीनदयालधाम पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। भाषण प्रतियोगिता अपरान्ह 1 बजे से और अपरान्ह 1:30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त पर एक नाटक पं० दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयालधाम के बच्चों द्वारा आयोजित होगा। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से पं० दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के विशाल सभा कक्ष में होगा, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल डॉ० मुकेश अग्रवाल का उद्बोधन प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रचारक राजवीर दीक्षित, राजेश शुक्ला, दिनेश गौड़, अशोक पाठक, हरेंद्र सारस्वत, सतीश पचौरी, सुरेश तरकर एवं राजकुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।