– सीएम योगी सख्त, पुलिस माफिया की तलाश में जुटी
भरतलाल गोयल, NEWS 4LIVE
कासगंज। सिपाही की हत्या और दरोगा को घायल करने वाले शराब माफियाओं के प्रति पुलिस की वक्र दृष्टि हो गई है। पुलिस ने माफिया के भाई को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। माफिया का मारा गया भाई भी दरोगा और सिपाही को पीटने की घटना में शामिल था। मुठभेड़ की अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री योगी के सख्त रुख के चलते कासगंज पुलिस के साथ आस पास जिले की पुलिस मंगलवार की रात से आरोपी शराब माफिया मोती धीमर और उसके साथियो को खोजने में जुट गई है । गांव से दर्जनों लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिये अपनी हिरासत में लिया है । मोती धीमर और उसके फरार परिजनों की लोकेशन की ट्रेशिंग सर्विलांस टीम पल पल कर रही है। जिसके चलते कासगंज से बाहर निकलने का प्रयास करते समय माफिया के भाई एलकार को पुलिस ने सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
मुठभेड़ की खबर समूचे कासगंज जिले में जंगल की आग की तरह फैली। बुधवार सुबह सबकी जुबां पर यही चर्चा थी कि मुठभेड़ में पुलिस ने शराब माफिया मोती धीमर के भाई को मार गिराया है। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से आम जनमानस में विश्वास नजर आया तो वही स्वयं पुलिसकर्मियों में भी एक सांत्वना जैसी बात नजर आ रही है। अपने साथी पुलिसकर्मी की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ी हुई थी आज मुठभेड़ की जानकारी से उनके दिल को तसल्ली सी महसूस हुई है। उच्च पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही मुख्य आरोपी मोती धीमर उनके कब्जे में होगा।
करीब 12 घंटे के अंतराल में पुलिस ने आरोपी एलकार को मुठभेड़ में मार गिराया। सिढ़पुरा थाने में एलकार पर तीन व मोती पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मंगलवार देर रात नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।