मथुरा। थाना कोतवाली अंतर्गत वनखंडी क्षेत्र से डूडा विभाग से प्रधानमंत्री आवास की फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर ठगी का प्रयास करने के आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की।
प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत डूडा विभाग द्वारा गरीबों को आवास बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की धनराशि दी जाती है। इसकी फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर ठगी करने वाले लोग सक्रिय हैं। विभाग के अधिकारी अजीत सिंह को सूचना मिली कि बनखंडी क्षेत्र में विकलांग युवक आवास की फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहा है ।सूचना पर पहुंच कर बाद युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज बताया कि डूडा विभाग के जेई अजीत सिंह की तहरीर पर आवास की फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर ठगी का प्रयास करने के आरोपी सुनील और छोटू निवासी शहीदबाद थाना बरनाल मैनपुरी को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया। इससे पूर्व राजीव भवन के पास से भी एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फाइल स्वीकृत कराने के नाम पर 30 हजार रुपए मांगने के आरोप में सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है।